नील गाय (घोड़ा रोज) एवं जंगली सुअर से फसलों को नुकसान को लेकर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया

महिदपुर। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री रणछोड त्रिवेदी के नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर किसानों की उपस्थिति में सेकड़ो किसानों एवम कांग्रेस कार्यकतार्ओं ने शुक्रवार को किसानों की खड़ी फसलों को घोड़ा रोज द्वारा नष्ट किए जाने के विरोध में तहसील कार्यालय महिदपुर में धरना दिया। कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गजराजसिंह पंवार, जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अरुण बुरड़, झारड़ा ब्लॉक कमेटी अध्यक्ष विक्रमसिंह सिसोदिया, शहर कांग्रेस अध्यक्ष सगीर बेग, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक नवलखा, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष मांगीलाल कुमावत, अशोक पाठक, पार्षद कैलाश बगाना, पीयूष सकलेचा, गिरधारीलाल चौहान ने भी धरने में उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए शासन प्रशासन से मांग की है कि घोड़ा रोज की समस्या से किसानों को निजात दिलाई जाए। धरना कार्यक्रम के संयोजक मप्र कांग्रेस कमेटी के महामंत्री रणछोड़ त्रिवेदी ने सम्बोधित करते हुए शासन से मांग की है कि महिदपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों में घोड़ा रोज का आतंक है। इनके कारण किसानों ने रात दिन मेहनत करके अपने बच्चो की तरह फसल को तैयार करने में पूरे परिवार ने दिन रात मेहनत की। परंतु इन जंगली जानवरों की वजह से किसानों की फसलें नष्ट हो रही है जिसके कारण किसान परेशान एवम दुखी है। भाजपा सरकार में किसानों की कोई सुनवाई नही हो रही है।शासन को चेतावनी देना चाहता हूं कि वन्य प्राणी अधिनियम एवम राजस्व नियमो के अनुरूप सर्वे कराकर हमारे किसानों को जिनकी फसल नष्ट हुई है उन किसानों को तत्काल राहत राशि प्रदान की जाए। जंगली सुअरो एवं जंगली घोड़ा रोज को पकड़ने की कार्ययोजना बनाकर कार्यवाही की जाए। अन्यथा आने वाले दिनों में हजारों किसानों के साथ तहसील कार्यालय या कलेक्टर कार्यालय या मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जाए तो हम किसानों के साथ तैयार है। धरना प्रदर्शन में महिदपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव से किसान उपस्थित हुए थे। धरने के प्रश्चात अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कैलाशचंद्र ठाकुर को ज्ञापन दिया गया। जिसमे अनुविभागीय अधिकारी द्वारा उपस्थित किसानों को नियमानुसार कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया गया। ज्ञापन का वाचन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी महिदपुर रोड गोगापुर के अध्यक्ष भारत शर्मा ने किया। कार्यक्रम के पश्चात आभार जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अरुण बुरड़ ने माना। इस अवसर पर जप सदस्य कुलदीपसिंह देवड़ा, सरपंच शिव सोलंकी, सरपंच भरतलाल जाट, पूर्व सरपंच रामेश्वर कुमावत, बलवंत राठौर, मनजीतसिंह आमडी, सेवादल के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण राठौड़, संजय वर्मा, धनसिंह बापू , विजय रावल, सोनू जाट, नागूसिंह गुर्जर, राधेश्याम गोलवीय, मनोहर सिंह पटेल, राजमल कुमावत, शोभाराम सोलंकी, शंभू परमार, नागेश्वर मकवाना, श्यामलाल चंद्रवंशी, ईश्वर लाल आंजना, मोतीलाल चोधरी, भूपेन्द्रसिंह पवार, गजराजसिंह पवार, विष्णु शर्मा, शैलेन्द्र जेन, अशोक पांचाल, कैलाश पंवार, नागेश्वर त्रिवेदी, अजीज मंसूरी, आबिद मंसूरी, प्रकाश शर्मा, मुकेश बामनिया, गोरधनलाल परमार, दिनेश राठौर, भारतलाल सिंगवा, भरतलाल जाट, धर्मेंद्र जाट, महेंद्रसिंह परिहार, जितेंद्रसिंह परिहार, शेरसिंह बापू, नगर अध्यक्ष राधेश्याम कारा, कैलाश वर्मा, हिम्मत पारेगी, विरमसिंह बापू , गणेश कुमावत, उपसरपंच भेरूसिंह परिहार, ओमप्रकाश शर्मा, बनेसिंह चावड़ा, जगदीश जाट, गुड्डू वर्मा, श्यामलाल सूर्यवंशी ,शिवनारायण चौधरी, दयाराम चौहान, लालसिंह चौहान, धारासिंह एडवोकेट, भगवानसिंह खारोल, हाकमसिंह दुधावत, सुरेसिंह सिसोदिया, अर्जुनसिंह सिसोदिया, पार्षद बाबा नागोरी, रईस कुरेशी, जाकिर मंसूरी, जीतू फरेले, अकरम अहिंगर, लेखराज मल्होत्रा, आत्माराम परमार, किशोर पण्डया झुटावद, सदारामदास बैरागी आदि उपस्थित थे।