April 28, 2024

ब्रह्मास्त्र मंदसौर

32 साल के मुस्लिम युवक को हिंदू युवती से प्यार हो गया। दोनों ने मंदिर में शादी कर ली। इसके 5 साल बाद वह पत्नी के साथ मंदिर पहुंचा। जहां उसने सनातन धर्म अपना लिया।
प्यार के लिए मजहब बदलने वाली ये लव स्टोरी मंदसौर की है। यहां के नाहरगढ़ क्षेत्र के कचनारा गांव के रहने वाले अफसर पिता रुस्तम मंसूरी ने हिन्दू धर्म अपना लिया। अब वह अफसर मंसूरी से कृष्णा सनातनी हो गया है। धर्म परिवर्तन के लिए वह अपनी पत्नी राधा और ससुराल पक्ष के लोगों के साथ मंदसौर के गायत्री मंदिर पहुंचे। यहां धार्मिक कर्मकांड से उसका धर्म परिवर्तन कराया गया।
गायत्री परिवार के पंडित नरेश त्रिवेदी ने सनातन अपनाने की प्रक्रिया पूरी कराई। उन्हें गोबर-गोमूत्र, दूध,दही और शहद से स्नान करवाया गया।
गोमूत्र और पंचामृत भी पिलाया गया। सनातनी वस्त्र पहनाए, साथ ही मंत्रोच्चार कर हवन पूजन किया गया। प्रक्रिया तीन घंटे तक चली। प्रक्रिया पूरी होने के बाद अफसर अब कृष्णा सनातनी बन गए।