रात 12 बजे लौटा तो टूटा मिला घर का ताला

उज्जैन। चोरों द्वारा मौका मिलते ही वारदात की जा रही है। ऐसा ही एक मामला सोमवार सुबह सामने आया। कुछ घंटे के लिये रिश्तेदार के यहां गया परिवार वापस लौटा तो मकान का ताला टूटा मिला। चोरों ने नगदी पर हाथ साफ कर दिया था।
मक्सीरोड गैस गोदाम के पास प्रेमनगर में रहने वाले सुरेन्द्र उर्फ सूरज पिता कैलाश चौहान ने चिमनगंज थाने पहुंचकर शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि रविवार शाम वह अपने साडू भाई पियुष मालवीय के घर अमन नगर गया था। रात 12 बजे वापस लौटा तो ताला टूटा हुआ था और पूरे घर का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। चोरों ने गोदरेज की अलमारी में रखे 8 हजार रुपए नगद चोरी कर लिये थे। सुरेन्द्र ने बताया कि वह मिस्त्री का काम करता है, उसके मकान का निर्माण कार्य चल रहा है। चोरों ने तीन कमरों का ताला तोड़कर तलाशी ली है। पुलिस ने शिकायती आवेदन पर जांच का आश्वासन दिया है। गौरतलब हो कि शहर में ठंड बढ़ने के साथ चोरी की वारदातें भी बढ़ गई है। कुछ दिन पहले दिनदहाड़े वारदातें होना भी सामने आई थी। 2 दिन पहले बदमाश महिला की वेशभूषा में वारदात करने पहुंचा था और 80 हजार नगद के साथ एक लाख से अधिक के आभूषण ले भाग था।