चलती बस से धुआं उठते ही मची भगदड़

उज्जैन। इंदौर-उज्जैन नानाखेड़ा बस स्टॉप से कुछ दूरी पर चलती बस से धुआं उठते ही रविवार शाम भगदड़ की स्थिति बन गई। गनीमत रही बढ़ा हादसा नहीं हुआ। बस में आग लगने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी।
नानाखेड़ा बस स्टेंड से इंदौर-उज्जैन के बीच चलने वाली गोलू शुक्ला की बस शाम को यात्रियों को लेकर इंदौर के लिये रवाना हुई थी। कालापत्थर के समीप अचानक बस से तेजी के साथ धुआं उठा और अफरा-तफरी मच गई। बस के रूकते ही यात्री उतरकर भागने लगे। मार्ग पर आवागनम रूक गया। बताया जा रहा था कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी और धुआं उठा था। मामले की खबर मिलने पर नानाखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची, बस को बीच रास्ते से हटाया गया। हालांकि घटनाक्रम में कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।