उत्कृष्ट कार्य के लिए पडियार का अमेरिका में होगा सम्मान

खाचरौद। भारतीय जीवन बिमा निगम शाखा खाचरोद के अभिकर्ता व समाजिक कार्यकर्त्ता, गोपाल पडियार को व्यवसाय के प्रतिष्ठा परक योजना मिलियन डालर राउण्ड टेबुल एमडीआरटी के अहर्ता नवंबर माह में ही पूरा करने के लिए शाखा में सी एल आई ए यूनिट से प्रथम स्थान प्राप्त किया है।शाखा की ओर अमरीका में आयोजित वैश्विक एमडीआरटी सम्मेलन में नामित भी किया गया है।शाखा प्रबंधक आलोक जी कुलश्रेष्ठ ने बताया कि एमडीआरटी योजना का लक्ष्य वर्ष भर का होता है। नवंबर माह में ही अहर्ता पूरा कर अभिकर्ता ने शाखा के साथ मंडल को भी गौरव बढाया है। गोपाल पडियार के कार्यकुशलता व उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए निगम द्वारा अमरीका में आयोजित एमडीआरटी सम्मेलन में नामित भी किया गया है।प्रबंधक ने बताया कि उत्कृष्ट कार्य व उछकअ यूनिट से खाचरोद में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए अभिकर्ता को समारोह आयोजित कर स्वागत किया जायेगा।ज्ञात हो की बीमा अभिकर्ता गोपाल पडियार वैसे सोशल मीडिया व सामाजिक कार्यकर्ता में सक्रीय रह कर जनसेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहे है। उनके गुरु श्री ईश्वरलाल जी सेकवाडिया ने बताया कि इनकी सामाजिक सक्रियता के कारण खाचरोद में इन्हें हर दिल अजीज के नाम से जाना जाता है। इस सम्बन्ध में गोपाल पडियार ने प्रथम स्थान प्राप्त करने लिए शाखा के शाखा प्रबंधक आलोक कुलश्रेष्ठ नागदा शाखा के शाखा प्रबंधक प्रवीण जी व्यास और अपने इष्ट मित्र और परिवार को श्रेय दिया