इंदौर, उज्जैन, भोपाल संभाग में गरज-चमक के साथ होगी झमाझम बारिश

उज्जैन। आज से मध्यप्रदेश के दक्षिणी इलाकों इंदौर, जबलपुर, सागर, बैतूल और नर्मदापुरम में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके बाद 12 से 14 सितंबर तक प्रदेश के मध्य और ऊपरी इलाकों (भोपाल, सागर, ग्वालियर-चंबल, बुंदेलखंड और बघेलखंड) समेत कई अन्य इलाकों में अच्छी बारिश हो सकती है।

एमपी मौसम विभाग के अनुसार,  48 घंटों में एक नया सिस्टम बनने जा रहा है, इससे जबलपुर सहित संभाग में अनेक स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने और कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना जताई गई है।

बंगाल की खाड़ी में बनने वाले लो प्रेशर एरिया से आज से इंदौर, जबलपुर, सागर, बैतूल और नर्मदापुरम समेत दक्षिणी इलाकों में 48 घंटे तक बारिश का जोर रहेगा और जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला और बालाघाट में भारी वर्षा हो सकती है। आज 10 सितंबर से पूर्वी मध्य प्रदेश के जबलपुर व शहडोल संभाग के जिलों और 10 11 सितंबर के आसपास इंदौर, उज्जैन, भोपाल संभाग में गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश हो सकती है।