उज्जैन बड़नगर मार्ग पर जाम लगा

उज्जैन उज्जैन बड़नगर मार्ग पर लंबा जाम लग गया है। इसका कारण चिकली में पेड़ गिर जाना बताया जा रहा है।

उज्जैन बड़नगर मार्ग के बीच पढ़ने वाला ग्राम चिकली मार्ग में तेज बारिश की वजह से बड़े वृक्ष के गिरने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है। भारी भरकम वृक्ष के गिर जाने से सैकड़ों वाहन की लंबी कतार लग गई है जिससे लंबा जाम लग गया बेतरतीब उसे वाहनों ने यातायात अवरुद्ध कर दिया।

Author: Dainik Awantika