आरक्षक जेल में बंदियों को पहुंचा रहा था तम्बाकू

उज्जैन। एक बार फिर जेल में बंदियों को सुविधा उपलब्ध करने के मामले में आरक्षक की भूमिका होना सामने आई है। चंद रुपयों के लालच में जेलकर्मी ही अपने कर्तव्यों को ताक में रख रहे है। आरक्षक को रात 10 बजे जेल अधीक्षक ने तम्बाकू के साथ पकड़ा। जिसे सस्पेंड करने की कार्रवाई की गई है। केन्द्रीय जेल अधीक्षक उषाराजे रात 9.30 बजे औचक निरीक्षण पर परिसर में पहुंची थी, इस दौरान ड्युटी कर रहे आरक्षक सनी गेहलोत के पास मौजे की बनाई गई 2 थैली भरी हुई दिखाई दी। आरक्षक से मौजे की थैली के संबंध में पूछताछ करने पर वह जबाव नहीं दे पाया। जेलकर्मियों से थैली की तलाशी कराई गई तो उसमें तम्बाकू भरी होना सामने आया। जेल अधीक्षक ने आरक्षक के पकड़ाने पर उसे तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिये। बताया जा रहा है कि आरक्षक जेल में बंदियों को तम्बाकू उपलब्ध कराने का काम कर रहा था। पूर्व में भी उसकी सूचना जेल अधीक्षक को मिल चुकी थी, रात को औचक निरीक्षण में पकड़ा गया। विदित हो कि पहले भी कई आरक्षक और जेलकर्मी मादक पदार्थ के साथ पकड़े जा चुके हैं। जिनके खिलाफ जेल प्रशासन ने भैरवगढ़ थाने में प्रकरण दर्ज कराये है। कुछ जेलकर्मी मोबाइल के साथ भी पकड़ाये है।