उज्जैन। महाकाल मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग नलिया बाखल में मोहल्ला समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें जन सहयोग से कैमरे लगाने पर सहमति बनी है। बैठक के दौरान यातायात व्यवस्था को लेकर भी चर्चा हुई।
महाकाल थाना प्रभारी गगन बादल ने बताया कि आगामी दिनों में महाशिवरात्री का पर्व है। वहीं मुस्लिम समुदाय के पवित्र रमजान पर्व की शुरूआत होने वाली है। जिसको लेकर सीएसपी राहुल देशमुख के साथ पुलिस टीम द्वारा मोहल्ला समिति की बैठक आयोजित की गई थी। नालिया बाखल में आयोजित समिति की बैठक में कालोनीवासी के साथ कालोनी प्रतिनिधि शामिल हुए है। इस दौरान बाहर से आने वाले यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके, इसको लेकर चर्चा की गई और क्षेत्र की यातायात व्यवस्था का सुधारने के लिये दुकानदारों से संपर्क किया गया। पुलिस की ओर से व्यवस्था और सुरक्षा के पूरे प्रयास किये गये और क्षेत्रवासियों से सुझाव प्राप्त किये गये। इस दौरान तय हुआ कि जन सहयोग से क्षेत्र के मार्गो पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेगें। नागरिकों ने सुझाव दिया कि बाहर से आने वाले श्रद्धालु गलियों से होकर मंदिर की ओर जाते है, इस दौरान रास्ता भूल जाते है। यहां पर संकेतक बोर्ड लगाये जाये, ताकि मंदिर की ओर जाने और वापस लौटने के मार्ग की जानकारी मिल सके। जिस पर पुलिस ने संकेतक बोर्ड लगाने की बात कहीं है। यातायात व्यवस्था को लेकर नीलकंठ द्वार पर आटो, ई-रिक्शा ना खड़े हो इसके लिये जन सहयोग मांगा गया और मार्ग पर स्पीड ब्रेकर बनाने की बात तय की गई। मोहल्ला समिति की बैठक अतिरिक्त सर्तकता और सामुदायिक पुलिसिंग का सशक्त बनाने के उद्देश्य से रखी गई। इस दौरान पुलिस द्वारा नागरिकों से सोशल मीडिया के माध्यम से फैलने वाली किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान नहीं देने और संदिग्धों की सूचना तत्काल पुलिस को देने की बात कहीं गई।
नलिया बाखल में जन सहयोग से लगाये जायेगें कैमरे