पति से प्रताड़ित होकर पत्नी ने खाया था जहरीला पदार्थ -49 दिन बाद गिरफ्त में आया पति, कोर्ट ने भेजा जेल

उज्जैन। देवासगेट बस स्टेंड परिसर में 49 दिन पहले जहरीला पदार्थ खाकर मौत को गले लगाने वाली महिला के मामले में पुलिस ने पति को गिरफ्तार किया है। जिसे कोर्ट में पेश किया गया। जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।
देवासगेट थाना एसआई राधेश्याम आवंलिया ने बताया कि 10 दिसंबर 2025 को देवासगेट बस स्टेंड परिसर में कोमल पति मुकेश पारदी ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। जिसे चरक अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां उसकी मौत हो गई थी। मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया गया और जांच शुरू की गई। इस दौरान सामने आया कि कोमल अपने पति और तीन बच्चों के साथ नजरअली मिल कम्पाउंड में बनी झोपडी में रहती थी। उसका विवाह 15 साल पहले देपालपुर के ग्राम खड़ी में रहने वाले मुकेश से हुआ था। मुकेश शराब पीने का आदी था और आये दिन पत्नी कोमल को रूपयों के लिये प्रताड़ित करता था। उसके द्वारा मारपीट की जाती थी। जिसके चलते कोमल काफी प्रताड़ित हो गई थी। जांच के बाद पति के खिलाफ प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिये प्रेरित करने का मामला दर्ज किया गया। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास करने पर वह फरार होना सामने आया था। उसकी लगातार तलाश की जा रही थी। गुरूवार सुबह पता चला कि मुकेश पारदी इंदौरगेट क्षेत्र में घूम रहा है, तत्काल उसकी गिरफ्तारी के लिये घेराबंदी की और उसे हिरासत में लिया गया। पत्नी की मौत के बाद से वह अलग-अलग शहर के पारदी डेरों में रह रहा था। जिसे कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment