एडीजी उमेश जोगा परिवहन आयुक्त बने:संचालक खेल राकेश गुप्ता को उज्जैन जोन की कमान, जल्द संभालेंगे कार्यभार

उज्जैन।मध्यप्रदेश गृह विभाग ने प्रशासनिक सुविधा की दृष्टि से वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के बड़े स्तर पर तबादले किए हैं। गुरुवार को जारी तबादला आदेश के मुताबिक अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उज्जैन जोन उमेश जोगा का तबादला कर दिया गया है। शासन ने उन्हें परिवहन आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी है। जबकि उज्जैन जोन का दायित्व राकेश गुप्ता को सौंपा है, वह संचालक खेल एवं युवक कल्याण हैं। राकेश गुप्ता का इंदौर में लंबा और प्रभावी कार्यकाल रहा है। वे इंदौर रेंज के आईजी, इंदौर के एसएसपी और बाद में शहर के तीसरे पुलिस आयुक्त भी रह चुके हैं। उल्लेखनीय है कि जब तत्कालीन पुलिस कमिश्नर मकरंद देऊस्कर प्रतिनियुक्ति पर गए थे, तब राकेश गुप्ता को इंदौर का पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया था।इंदौर में डीआईजी रहते हुए राकेश गुप्ता ने शहर की कुख्यात सियागंज खड़ी कराई गैंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उसके नेटवर्क को तोड़ा था। इसी दौरान कोतवाली क्षेत्र में हुए बोहरा व्यापारी हत्याकांड को कुछ ही घंटों में सुलझाया था। इसके अलावा, डॉक्टर के बेटे के अपहरण और हत्याकांड जैसे हाई-प्रोफाइल मामले में भी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment