शुजालपुर। वन विभाग शुजालपुर द्वारा लकड़ी माफि याओं पर लगाम लगाने के लिए स्टॉफ के साथ मिलकर बबूल की लकडिों से भरे हुए ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़कर प्रकरण पंजीबद्ध किया। वन परिक्षेत्र अधिकारी शुजालपुर के निर्देशन में कालापीपल क्षेत्र के खरदोन शुजालपुर मार्ग पर रामड़ी ग्राम के समीप गश्त के दौरान बबूल की लकडिों से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को अवैध परिवहन करते हुए पाए जाने पर नियमनुसार प्रकरण बनाकर, वाहन चालक के पास काष्ठ के वैधानिक दस्तावेज उपलब्ध नहीं होने से वाहन को मय काष्ठ के रेंज आॅफि स शुजालपुर लाया गया। इस कार्यवाही में वन परिक्षेत्र अधिकारी रतनसिंह सिंगौड़, डिप्टी रेंजर कन्हैयालाल भिलाला, डिप्टी रेंजर राजेश जावरिया, वनरक्षक प्रदीप विश्वकर्मा, देवेंद्र मगोरिया, अजय देशमुख विशेष रूप से योगदान रहा।
लकडियां अवैध परिवहन करते टे्रक्टर-ट्राली जप्त वन विभाग ने जप्त किया वाहन