उज्जैन
मेले को लेकर ऑटोमोबाइल सेक्टर में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। शहर के ऑटो डीलर कंपनियों से नए वाहनों का स्टॉक मंगाने में जुट गए हैं। बीते वर्षों के अनुभव को देखते हुए डीलरों ने इस बार डीलरों ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। ग्राहक भी अभी से अपनी पंसदीदा वेरियंट और कलर की बुकिंग करवाने में जुट गए है। खास तौर से मारुति और टाटा के डीलरों के यहां पर अभी से उज्जैन मेले की डील फाइनल होने लगी है।
जानकारी के अनुसार अगले महीने से लगने वाले इस मेले के लिए डीलरों के यहां पर ग्राहक आ रहे है। शासन द्वारा नोटिफिकेशन के बाद इसमें तेजी आ गई है। इंदौर ऑटो मोबाइल डीलर एसोसिएशन के सह सचिव विशाल पमनानी ने कहा कि बीते वर्षों के बिक्री आंकड़ों के अनुसार उज्जैन मेले में सबसे अधिक कारें टाटा और मारुति की बेची गई है। खासतौर पर एंट्री लेवल और मिड-सेगमेंट कारों की मांग लगातार बनी हुई है। हम इसके लिए तैयारी कर रहे है। कंपनी से लगातार नया स्टॉक बुलाया जा रहा है। एक्सचेंज बोनस, कम डाउन पेमेंट और आसान फाइनेंस विकल्पों के चलते बड़ी संख्या में ग्राहक मेले के दौरान वाहन खरीदते है। यही वजह है कि इस बार भी कंपनियों से अतिरिक्त स्टॉक मंगवाया जा रहा है और फाइनेंस कंपनियों को पहले से अलर्ट किया गया है।