20 वर्षों तक पुलिस अश्वदल के साथी ‘हीरा’ की मौत:20 वर्षों तक , पुलिस लाइन में दिया गार्ड ऑफ ऑनर

उज्जैन।उ पिछले 20 वर्षों से भगवान महाकाल की सवारी में शामिल होने वाला पुलिस का अश्व ‘हीरा’ अब नहीं रहा। लंबी बीमारी के बाद 29 वर्षीय अश्व हीरा की मंगलवार को मौत हो गई। हीरा को पुलिस लाइन में सशस्त्र बल की टुकड़ी ने सलामी देकर अंतिम विदाई दी। वह पुलिस के अश्व दल का सदस्य था।हीरा 5 वर्ष की उम्र में उज्जैन पुलिस के अश्व दल में शामिल हुआ था। करीब 25 वर्षों के सेवा काल में उसने अनुशासन और समर्पण के साथ कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का निर्वहन किया। वह उज्जैन में आयोजित भगवान महाकाल की सवारी, श्रावण-भादौ मास के आयोजनों, धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों, कानून व्यवस्था बनाए रखने, भीड़ नियंत्रण, वीआईपी एवं वीवीआईपी ड्यूटी जैसे अनेक अवसरों पर पुलिस बल के साथ तैनात रहा।हीरा का चल रहा था इलाज-‘हीरा’ को पुलिस लाइन में सबसे शांत स्वभाव, अनुशासनप्रिय और विश्वसनीय अश्व के रूप में जाना जाता था। कई दिनों से वह गंभीर रूप से बीमार था। इस दौरान उसके केयर टेकर और पशु चिकित्सकों ने लगातार उसकी सेवा और इलाज किया, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।

पुलिस लाइन में किया गया अंतिम संस्कार-हीरा का अंतिम संस्कार पुलिस लाइन परिसर में किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा सहित पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। सशस्त्र बल की टुकड़ी ने सलामी देकर अपने विश्वसनीय साथी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment