गोली मारकर हत्या करने वालों को आजीवन कारावास

उज्जैन। गोली मारकर युवक की हत्या करने वाले 3 आरोपियों को न्यायालय ने 5साल बाद आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। घटना को पांच लोगों ने मिलकर अंजाम दिया था। जिसमें से एक की मौत हो चुकी है। एक पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
9 मई 2017 को चारधाम मंदिर से इंटरप्रिटिशन मार्ग की ओर जाते समय बाइक पर सवार बबलू उर्फ संतोष डागर और उसके साथी गुरुचरण को दिलीप कोरट, अमर सरसवाल, ओम सरसवाल, कालू सरसवाल और रोहित ने घेरकर तकिया मस्जिद के पास गली में बबलू डागर को गोली मार दी थी। वहीं गुरुचरण से मारपीट कर भाग निकले थे। अस्पताल ले जाने पर बबलू को मृत घोषित कर दिया गया था। महाकाल पुलिस ने मामले में गुरुचरण की शिकायत पर पांचों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर चार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। एक हमलावर रोहित पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका था।