हनीट्रैप केस: उज्जैन में जबलपुर की युवती और परिवार गिरफ्तार

हनीट्रैप केस: उज्जैन में जबलपुर की युवती और परिवार गिरफ्तार

उज्जैन में हनीट्रैप और धोखाधड़ी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। प्रॉपर्टी व्यवसायी से इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर अपहरण और फिरौती मांगने वाली अनुजा जैन और उसके परिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


🔹 6 महीने से उज्जैन में रह रही थी युवती

  • आरोपी युवती अनुजा जैन मूल रूप से जबलपुर की रहने वाली है।

  • वह पिछले छह महीने से उज्जैन के आगर रोड स्थित अलाउंस सिटी में किराए के मकान में रह रही थी।

  • इससे पहले भी वह मेडिकल कॉलेज रोड पर किराए से रह चुकी थी।


🔹 पुलिस की कार्रवाई

  • पुलिस ने अनुजा के साथ उसकी मां पुष्पा पति रणजीत जैन, बहन कृतिका पिता छोटेलाल जैन,
    सहयोगी भारती पिता जगन लोधी, संजय पिता बंशीलाल सोंटी और भगवान सिंह उर्फ फूलसिंह को गिरफ्तार किया।

  • सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर भैरवगढ़ सेंट्रल जेल भेजा गया।


🔹 कैसे जाल में फंसाए शिकार

  • प्रॉपर्टी व्यवसायी और अनुजा की पहली मुलाकात एक मंदिर में हुई थी।

  • इसके बाद उसने उसे टारगेट कर इंस्टाग्राम पर दोस्ती की और फिर अपहरण व 50 लाख की फिरौती की साजिश रची।

  • जांच में खुलासा हुआ कि यह परिवार पहले भी कई लोगों को शादी का झांसा देकर ठग चुका है।


🔹 पुराने धोखाधड़ी के मामले

  • शाजापुर: अनुजा और उसकी मां ने विपिन विश्वकर्मा से शादी का झांसा देकर 1.5 लाख नकद और आभूषण ठगे और फरार हो गए।

  • दमोह: कृतिका ने ऋषभ जैन से शादी कर 5 तोला सोना और 6 लाख नकद लेकर गायब हो गई।

  • शाजापुर पुलिस ने इस मामले में अनुजा और उसकी मां के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट लिया है।


👉 पुलिस को आशंका है कि इस गैंग के और भी पीड़ित सामने आ सकते हैं। जांच जारी है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment