बरेली। यूपी के बरेली जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब शहर के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक सीडीओ बंगले के सामने एक महिला ने अपने पति की चप्पलों से पिटाई शुरू कर दी। देखते ही देखते सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया और वहां मौजूद लोगों की भीड़ तमाशा देखने लग गई। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां पति-पत्नी के बीच घरेलू विवाद अचानक सड़क पर आ गया। बताया जा है कि महिला को पता चला कि उसका पति दूसरी पत्नी को लेकर शहर में घूम रहा है। यह जानकारी मिलते ही वह आग बबूला हो गई और पति की तलाश में निकल पड़ी। जैसे ही उसने पति को दूसरी महिला के साथ देखा, उसने सड़क पर ही हंगामा शुरू कर दिया। महिला ने पहले दोनों को खूब खरी-खोटी सुनाई, फिर चप्पलों से पति की पिटाई कर दी।
बाहर वाली संग घूम रहे थे पतिदेव, घरवाली ने चप्पलों से पीटा
