इंदौर मेट्रो का निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री विजयवर्गीय, बोले – शुभारंभ करने खुद आएंगे पीएम मोदी Indore news

इंदौर – लंबे समय से प्रतीक्षित इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट अब अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है। शनिवार को नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मेट्रो कॉरिडोर का निरीक्षण किया और ट्रायल रन की तैयारियों का जायज़ा लिया। इस दौरान उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा – “इंदौर मेट्रो का शुभारंभ खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।”

🚇 मेट्रो ट्रायल की तैयारियां तेज़

निरीक्षण के दौरान मंत्री विजयवर्गीय ने इंजीनियरों और अधिकारियों से कार्य की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने मेट्रो को आधुनिक और विश्वस्तरीय बताते हुए कहा कि इंदौर के लोगों के लिए यह गर्व की बात होगी कि वे जल्द ही मेट्रो जैसी हाईटेक सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।

🗣️ “PM मोदी करेंगे शुभारंभ” – कैलाश विजयवर्गीय

मंत्री ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर में मेट्रो नेटवर्क के विस्तार में रुचि ले रहे हैं। इंदौर मेट्रो के उद्घाटन के लिए भी उन्हें आमंत्रित किया जाएगा और मुझे पूर्ण विश्वास है कि वे स्वयं आएंगे और इसे जनता को समर्पित करेंगे।

📍 मेट्रो का पहला रूट किस क्षेत्र में?

बताया गया कि इंदौर मेट्रो का पहला रूट भंवरकुआं से विजय नगर तक होगा, जो शहर के प्रमुख क्षेत्रों को जोड़ता है। इस रूट पर ट्रायल रन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।

Author: Dainik Awantika