इंदौर के बदमाशों ने लूटा पुजारी का 13 हजार से भरा पर्स

उज्जैन। दिनदहाड़े इंदौर के 2 बदमाशों ने पुलिसकर्मी बनकर पुजारी का 13 हजार 400 रुपयों से भरा पर्स लूट लिया। पुजारी के बेटे ने बदमाशों का पीछा किया और लोगों की मदद से एक को पकड़ लिया। पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर बदमाश के साथी की तलाश शुरु की है।
महाकाल मंदिर में पूजा पाठ कराने वाले पुजारी सतीश पिता मुन्नालाल तिवारी सांईधाम कालोनी निवासी है। दोपहर में वह मंदिर से घर लौट रहे थे। घर से कुछ दूर ही हनुमान नाका चौराहा पर उन्हें 2 बदमाशों ने रोका और बोला कि हम पुलिस वाले हैं। तुम गांजे बेचने का काम करते हो, थैली बताओ और तलाशी दो। सतीश तिवारी ने खुद को पुजारी होना बताया और मंदिर से लौटने की बात की। दोनों बदमाशों ने पहले उनकी थैली छुड़ा ली और बाद में जबरन तलाशी लेते हुए जेब में रखा पर्स निकाल लिया। पुजारी ने विरोध किया तो दोनों धमकाने लगे। तभी बेटा वहां से गुजारा और पिता से 2 लोगों को विवाद करते देखा तो शोर मचाता हुआ पास आया। बदमाश पुजारी को धक्का देकर भागने लगे। बेटे ने पीछा किया और लोगों की मदद से एक बदमाश को पकड़ लिया, जिसकी क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर धुनाई कर दी। उसके बाद सामने आया कि बदमाश पिता के साथ लूट की वारदात कर भाग रहे थे। बीच सड़क पर युवक से मारपीट की जानकारी लगने पर पुलिस पहुंची तो घटनाक्रम का पता चलते ही बदमाश को हिरासत में ले लिया गया।

Author: Dainik Awantika