वायु प्रदूषण के कारण लोगों के फेफड़ों मंे संक्रमण..

 बढ़ रहे  सांस की परेशानी मे मामले

उज्जैन।   उज्जैन सहित  मध्यप्रदेश में लोगों के फेफड़ों में संक्रमण और सांस की परेशानी के मामले बढ़ रहे हैं। विशेषज्ञ इसे हवा में धूल के कणों की मात्रा बढ़ने और पिछले कुछ महीनों से मौसम परिवर्तन से वायु प्रदूषण बढ़ने का नतीजा बता रहे हैं।

वायु प्रदूषण बढ़ने से फेफड़े और सांस संबंधी रोग के नए मरीज सामने आ रहे हैं तो दमा, ब्रोंकाइटिस और हार्ट सहित सास संबंधी मरीजों को दौरे पड़ रहे हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ रहा है। लोगों को दमा, फेफड़ों में संक्रमण और सांस की अन्य गंभीर परेशानी के कारण अस्पतालों में भर्ती किया गया।

सर्दी में समस्याएं

सर्दी में धुंध, जरूरत से ज्यादा वाहनों का धुआं, पराली जलाने, निर्माण कार्य और मौसम के कारण पीएम 2.5, पीएम 10 कण हवा में बढ़ जा रहे हैं। इनके फेफड़ों में जमा की वजह से सांसों की तकलीफ, खांसी, अस्थमा, ब्रोंकाइटिस (श्वास नलियों में सूजन) और हृदय में संक्रमण सहित अन्य परेशानी बढ़ जाती है।

108 एम्बुलेंस सेवा की और से जारी सांस रोग के मरीजों की रिपोर्ट के अनुसार जनवरी से नवंबर तक उज्जैन  सहित  प्रदेश में 36,671 लोग अस्पताल में भर्ती हुए। इनमें से 16 हजार लोगों को बीते तीन माह में भर्ती करना पड़ा।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment