प्रति दिन 3-4 हजार बोरी मंडी में आवक बरकरार सोयाबीन पहुंचा औसत 5400रूपए क्विंटल -समृद्ध किसानों को अब भी भाव चढने का भरोसा,उपज रोकी

उज्जैन। सोयाबीन के अच्छे और ऊंचे भाव के मजे समृद्ध किसान को मिलना तय है। मंडी में प्रतिदिन 3-4 हजार बोरी की आवक अभी बरकरार है और भाव के उंचे होने के आसार बराबर बने हुए हैं। सोयाबीन मंडी में औसत 5 हजार 400 रूपए क्विंटल बिक रहा है जो कि भावांतर से अधिक है। भावांतर योजना पर सरकार ने अधिकतम 5328 प्रति क्विंटल पर अंतर राशि का भूगतान किसानों को किया है।

भावांतर योजना में खरीदी बंद होने के साथ ही सोयाबीन के भाव में तेजी आना शुरु हो गई है। मंडी में सोयाबीन औसत 5400 रुपए प्रति क्विंटल बुधवार को बिका है। उंचे में सोयाबीन 6 हजार रूपए प्रति क्विंटल बिका है। इस सीजन में पहली बार सोयाबीन इस भाव पर पहुंची है। व्यापारियों के मुताबिक आगे भी भाव में सुधार की उम्मीद है और आने वाले दिनों में सोयाबीन महंगी ही बिकेगी।

भावांतर योजना के बाद भाव में तेजी-

बता दे कि भावांतर योजना के तहत खरीदी 24 अक्टूबर 2025 से शुरु होकर 15 जनवरी 2026 तक चली। इस दौरान सोयाबीन समर्थन मूल्य से भी नीचे 4300 से 5200 रुपए प्रति क्विंटल तक बिकी। जबकि, औसत भाव करीब 4500 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास रहे। अब खरीदी बंद होते ही बाजार में तेजी आई है और सोयाबीन 6 हजार रुपए प्रति क्विंटल के बीच बिक रही है। औसत भाव भी बढ़कर करीब 5400 रुपए प्रति क्विंटल पहुंच गए हैं। भाव में बराबर तेजी देखी जा रही है।

समृद्ध किसानों के पास उपज स्टाक-

व्यापारिक सूत्रों के अनुसार भावातंर के समय सामान्य कृषक ने अपनी उपज बेची है। समृद्ध किसानों के पास सोयाबीन रूका हुआ है । यही कारण है कि अभी भी जो प्रति दिन 3-4 हजार बोरी माल आ रहा है वह पूरा नहीं है। बडे किसान अभी भाव के और चढने का इंतजार कर रहे हैं और औसत भाव के 6 हजार आने के दौरान इसमें से काफी माल आएगा। इसके बाद उच्च दाम पर ही सोयाबीन उठेगा। व्यापारिक सूत्रों के अनुसार भावांतर की खरीदी के बाद भी काफी सोयाबीन अभी रूका हुआ है। व्यापारियों के अनुसार आवक काफी कम रह गई है। डीओसी की मांग बनी रहने से प्लांट रेट में भी सुधार आया है। इसी कारण भाव में तेजी आ रही है।

सरकार को होगा फायदा-

सरकार ने किसानों से भावांतर पर सोयाबीन की खरीदी 5328 के अंतर राशि से की है। ऐसे में सोयाबीन के भाव चढने पर इसका लाभ खरीदी करने वाली एजेंसी को होना तय है। व्यापारियों का मत है कि औसत भाव 6 हजार 500 रूपए के आसपास अगले 15 दिन में आने के आसार बनने वाले हैं।

 

 

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment