ब्रह्मास्त्र दुबई
पाकिस्तान भी टी-20 वर्ल्ड कप से हट सकता है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी ने कहा, आईसीसी ने बांग्लादेश के साथ गलत व्यवहार किया। हम अब सरकार के फैसले का इंतजार कर रहे हैं, अगर उन्होंने मना कर दिया तो हम भी टूर्नामेंट नहीं खेलेंगे।
मोहसिन नकवी ने द डॉन वेबसाइट को बताया-आईसीसी की मीटिंग में भी मैंने इस मुद्दे को उठाया। आप किसी के साथ दोहरा व्यवहार नहीं अपना सकते। यहां एक देश को उसकी मर्जी का वेन्यू मिल जाता है, लेकिन दूसरे देश को हटाया जाता है। पाकिस्तान बोर्ड बांग्लादेश के साथ खड़ा है। हमारा कहना साफ है कि जब आप पाकिस्तान और भारत को न्यूट्रल वेन्यू दे सकते हो तो बांग्लादेश को क्यों नहीं।
नकवी ने कहा- हम प्रधानमंत्री के लौटने का इंतजार कर रहे हैं। तभी हम फैसला लेंगे कि वर्ल्ड कप खेलना है या नहीं। हम अपने प्लान- ए, बी, सी और डी पर काम करेंगे।
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल बांग्लादेश को वर्ल्ड कप से हटा दिया। उनकी जगह अब स्कॉटलैंड को मौका मिल गया। टीम ग्रुप-सी में बांग्लादेश की जगह सभी मैच खेलेगी।
सुरक्षा से खुश नहीं था बांग्लादेश बोर्ड- बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की मांग थी कि उनके प्लेयर्स को भारत में खतरा है, इसलिए उनकी टीम के मैच श्रीलंका में कराए जाए। आईसीसी ने सुरक्षा में कोई कमी नहीं बताई और बांग्लादेश को भारत में ही खेलने की हिदायत दी। बांग्लादेश फिर भी खेलने के लिए नहीं माना, इसलिए आईसीसी ने उन्हें यूरोपियन टीम से रिप्लेस कर दिया।
मुस्तफिजुर को बाहर करने के कारण विवाद हुआ- 16 दिसंबर के आईपीएल आॅक्शन में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 9.20 करोड़ रुपए में खरीदा। कुछ दिनों बाद बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा बढ़ गई और 7 हिंदू युवकों की हत्या भी कर दी गई।
भारत में संतों और राजनीतिक पार्टियों ने हिंदू युवकों की हत्या का विरोध किया। उन्होंने कहा कि केकेआर को बांग्लादेशी प्लेयर्स को नहीं खिलाना चाहिए। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने फिर केकेआर से कहा कि वे मुस्तफिजुर को हटा दे। 4 जनवरी को केकेआर ने मुस्तफिजुर को अपनी टीम से रिलीज कर दिया।
मुस्तफिजुर को हटाए जाने के बाद बांग्लादेश सरकार ने अपने देश में आईपीएल के प्रसारण पर बैन लगा दिया। जिसके बाद बीसीबी ने कहा कि उनके खिलाड़ियों को भारत में खतरा है। इसलिए उनके वर्ल्ड कप मैच श्रीलंका में कराए जाए। बांग्लादेश की इस मांग को आईसीसी ने खारिज किया और उन्हें टूर्नामेंट से बाहर ही कर दिया।
बांग्लादेश टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर, भारत में खेलने से इनकार किया था
बांग्लादेश टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने उसकी जगह स्कॉटलैंड को शामिल कर लिया। दुबई में हुई बैठक के दौरान आईसीसी के चेयरमैन जय शाह ने यह फैसला लिया। आईसीसी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस बात की जानकारी दी। आईसीसी से दी गई 24 घंटे की डेडलाइन के बावजूद बांग्लादेश सरकार ने भारत में खेलने से इनकार कर दिया, जिसके बाद आईसीसी ने यह कदम उठाया। भारत में मैच कराने के आईसीसी के फैसले के खिलाफ बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने डिस्प्यूट रिजोल्यूशन कमेटी में अपील दायर की थी, लेकिन उसे भी खारिज कर दिया गया।
इस पूरे विवाद की शुरूआत बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से बाहर किए जाने के बाद हुई। इसके बाद बीसीबी ने भारत में खेलना असुरक्षित बताते हुए टीम को भारत भेजने से मना कर दिया।