जबलपुर-वेरावल एक्सप्रेस से आभूषणों से भरा बेग चोरी

उज्जैन। ट्रेनों में यात्रियों के साथ होने वाली वारदातों में एक बार फिर भोपाल से उज्जैन की यात्रा कर रही महिला का आभूषणों से भरा बेग चोरी होना सामने आया है। जीआरपी ने मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच के लिये भोपाल भेजा है।
भोपाल के चांदवाड़ी में रहने वाली पूजा पति शुभम ठाकुर भाई विशाल और राजेश के साथ जबलपुर-वेरावल एक्सप्रेस के जनरल कोच से उज्जैन की यात्रा कर रही थी। भोपाल से ट्रेन रवाना होने के बाद भीड़ के बीच कोच से पूजा का बेग अज्ञात बदमाशों ने चोरी कर लिया। जिसमें सोने-चांदी के आभूषण रखे हुए थे। ट्रेन के उज्जैन पहुंचने पर पूजा ने मामले की शिकायत जीआरपी थाने पहुंचकर दर्ज कराई। वारदात भोपाल के आसपास होने पर जीआरपी ने जीरों पर कायमी कर जांच के लिये भोपाल जीआरपी को भेजी है। पूजा ठाकुर के साथ हुई वारदात के साथ ही 2 महिला यात्रियों के साथ भी चोरी का मामला जीआरपी के पास पहुंचा है। जीआरपी के अनुसार अयोध्या कर रहने वाली श्वेता खत्री का बेग चोरी हुआ है। जिसमें नगदी सहित 50 हजार का सामान रखा हुआ था। श्वेता महाकाल दर्शन करने उज्जैन आ रही थी। दूसरी महिला यात्री दीक्षा परिहार ने शिकायत दर्ज कराई कि उसका मोबाइल सोमनाथ एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान चोरी हुआ है। ट्रेन कालीसिंध से उज्जैन के लिये रवाना हुई थी, तभी अज्ञात बदमाश मोबाइल चुराकर ले गया। पिछले 2-3 सालों से उज्जैन आने वाली देशभर की ट्रेनों में यात्रियों के साथ होने वाली वारदातों का ग्राफ काफी बढ़ गया है। महाकाल लोक बनने के बाद से धार्मिक नगरी में प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु आ रहे है। अधिकांश यात्री ट्रेनों का सफर कर रहे है, जिसके चलते भीड़ बढ़ गई है। इसी बात का फायदा बदमाशों द्वारा यात्रियों के साथ उठाया जा रहा है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment