चिमनगंज ने किया पेश, जीवाजीगंज ने लिया रिमांड बेटरी चोरी करने वालों लगातार होगी पूछताछ

उज्जैन। 8 माह से शहर में ई-रिक्शा की बेटरी चोरी करने वाले 3 बदमाशों को चिमनगंज पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद रिमांड पर लिया था। बुधवार को तीनों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से जीवाजीगंज पुलिस तीनों को पूछताछ के लिये अपने थाने लेकर गई है। आज महाकाल पुलिस तीनों का रिमांड ले सकती है।
कार में सवार होकर 8 माह से शहर के हर थाना क्षेत्र में खड़ी रिक्शा को चोरी करने के बाद उसमें लगी हजारों रूपये कीमत की बेटरी निकालकर ठिकाने लगाने वाले गिरोह के 3 सदस्यों अशोक पिता रतनलाल चौहान निवासी ग्राम पिपलिया नौलाय शाजापुर हाल मुकाम धरमपुरी, भरत पिता शिवलाल राठौर निवासी हिंगोरिया गरोठ और परवेज उर्फ अज्जू पिता हबीब नूर निवासी बेगमबाग को चिमनगंज पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद 26 अप्रैल को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया था। बदमाशों ने अपने चौथे साथी लखन निवासी इंगोरिया हाल मुकाम धरमपुरी के साथ मिलकर 200 से अधिक वारदात उज्जैन, इंदौर, देवास, मंदसौर में करना कबूल की थी। पुलिस ने चोरी में उपयोग की गई 3 कार और 20 बेटरी जप्त की थी। रिमांड अवधि ने पूछताछ के बाद बेटरी खरीदने वाले 2 लोगों को पकड़ा गया। बुधवार को रिमांड खत्म होने पर तीनों बदमाशों को खरीददार के साथ कोर्ट में पेश किया गया। जहां खरीददारों को जेल भेज दिया गया। वही तीनों आरोपियों को जीवाजीगंज पुलिस ने एक दिन की रिमांड पर लिया है। बदमाशों ने जीवाजीगंज से 4 रिक्शा की बेटरी चोरी की थी। आज महाकाल पुलिस बदमाशों को रिमांड पर ले सकती है। महाकाल क्षेत्र में भी 2 से 3 रिक्शा से बेटरी चोरी होना सामने आया था। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने हर थाना क्षेत्र में वारदात की है। सभी थानों की पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment