उज्जैन।एसटीएफ उज्जैन ने अंतरराज्यीय स्मैक (एमडी ड्रग्स) तस्करी गिरोह का पर्दाफाश किया है। टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 410 ग्राम स्मैक, दो लाख रुपए नकद और एक चार पहिया वाहन सहित कुल 61 लाख रुपए से अधिक की सामग्री जब्त की है।एसटीएफ को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रतलाम के आलोट निवासी जयदीप सिंह परिहार अपनी सफेद क्रेटा कार (MP 13 ZT 2343) से जबलपुर आकर स्मैक की डील करेगा। इस सूचना पर एसटीएफ उज्जैन की टीम ने 18-19 जनवरी की रात आगर रोड स्थित नायरा पेट्रोल पंप के पास घेराबंदी की और वाहन को रोका।तलाशी के दौरान, अभिषेक सोनकर (32), जयदीप सिंह परिहार (47) और अजय प्रजापति (21) को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से 410 ग्राम स्मैक, दो आईफोन, दो एंड्रॉयड मोबाइल, एक की-पैड मोबाइल, दो लाख रुपए नकद और एक क्रेटा कार जब्त की गई। जब्त स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 41 लाख रुपए आंकी गई है, जबकि कुल जब्त सामग्री का मूल्य 61 लाख रुपए से अधिक है।
एसटीएफ नेकिया अंतरराज्यीय स्मैक गिरोह का पर्दाफाश किया:उज्जैन में तीन आरोपी गिरफ्तार