उज्जैन में शातिर बदमाश पकड़ा गया: फुल टैंक पेट्रोल भरवाकर बिना पैसे दिए भागता था, 6 पंपों पर की वारदात
उज्जैन पुलिस ने एक ऐसे शातिर आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है, जो पेट्रोल पंप पर कार में फुल टैंक पेट्रोल भरवाकर भुगतान किए बिना फरार हो जाता था। आरोपी की पहचान रोहित चौहान निवासी अन्नपूर्णानगर के रूप में हुई है।
इस तरह देता था वारदात को अंजाम
-
आरोपी पेट्रोल भरवाने के बाद पंप कर्मियों को बातों में उलझा देता और जैसे ही वे भुगतान लेने जाते, कार तेज रफ्तार से भगाकर निकल जाता।
-
अब तक आरोपी ने महाकाल, नागझिरी, नरवर और चिंतामन थाना क्षेत्र के कई पेट्रोल पंपों पर वारदात की है।
-
उसकी करतूत का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें वह नीले रंग की कार में भागते हुए दिखाई दे रहा है।
एसोसिएशन हुआ सतर्क
लगातार घटनाओं से परेशान पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने अपने ग्रुप में संदेश चलाकर सभी पंप संचालकों को सतर्क कर दिया था।
-
जब आरोपी दोबारा चिंतामन पंप पर पहुंचा और पेट्रोल भरवाकर भागा, तो पंप संचालक ने अपनी कार से पीछा किया।
-
जवासिया ब्रिज के पास आरोपी की गाड़ी रोक ली गई और पहले से सतर्क पुलिस ने उसे मौके पर पकड़ लिया।
आरोपी की वारदातें
-
9 सितंबर को आरोपी ने चिंतामन थाने के पास सिद्धि विनायक पंप से फुल टैंक भरवाया और फरार हो गया।
-
देवास रोड स्थित नरवर पंप और ऋषिनगर स्थित पंप पर भी इसी तरह धोखाधड़ी की।
-
बड़नगर रोड पर 29 जुलाई की सुबह, आरोपी बिना नंबर की कार से आया और 20 लीटर पेट्रोल (2150 रुपए) भरवाकर फरार हो गया।
पुलिस की कार्रवाई
चिंतामन थाना पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उसके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि क्या आरोपी के खिलाफ पहले से ऐसे प्रकरण दर्ज हैं या उसने अन्य जिलों में भी इसी तरह की वारदातें की हैं।
