इंदौर में ‘दृश्यम’ स्टाइल मर्डर का खुलासा: बहन के अफेयर से नाराज़ युवक की गोली मारकर हत्या, शव दफनाया गया

 

📍इंदौर | 17 मई 2025 — मध्य प्रदेश के इंदौर में एक दृश्यम फिल्म जैसी मर्डर मिस्ट्री का खुलासा हुआ है। एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड के भाई की हत्या कर न केवल शव को छुपाया, बल्कि पुलिस को गुमराह करने के लिए मोबाइल फोन बस में छोड़ दिया। हालांकि, इंदौर पुलिस की सतर्कता से यह खौफनाक साज़िश उजागर हो गई और दोनों मुख्य आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं।


🔍 क्या है पूरा मामला?

घटना 2 मई 2025 की है। खुड़ैल थाना क्षेत्र निवासी एक युवती ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका भाई विशाल शादी में जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन 15 दिन से लापता है।

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि विशाल को अपनी बहन के सेमलिया चाउ स्थित एक क्लीनिक में काम करने वाले युवक रोहित के साथ संबंधों की जानकारी थी। इसको लेकर विशाल और रोहित के बीच पहले भी विवाद हो चुका था।


🔫 गोली मारकर की हत्या, शव को गड्ढे में दबाया

डीएसपी उमाकांत चौधरी के अनुसार, जब पुलिस ने शक के आधार पर रोहित को हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ की, तो उसने पूरे मर्डर प्लान का खुलासा कर दिया।

रोहित ने अपने दोस्त वीरेंद्र दायमा के साथ मिलकर विशाल को छोटी खुड़ैल तालाब के पास बुलाया, जहां विवाद के दौरान रोहित ने पिस्टल से गोली मार दी। इस दौरान गलती से वीरेंद्र के पैर में भी गोली लग गई।

हत्या के बाद दोनों ने तालाब के पास गड्ढा खोदकर विशाल का शव दफना दिया। बाद में बारिश होने के कारण शव के बाहर आने की आशंका से रोहित ने नमक डालकर दोबारा बॉडी को वहीं दबाया।


📱 मोबाइल से भेजा मैसेज, फिर बस में छोड़ा

हत्या के बाद रोहित ने विशाल का मोबाइल फोन लेकर परिजनों को “सांवरिया सेठ घूमने गया हूं” का मैसेज भेजा ताकि वे भ्रमित हो जाएं। फिर उस फोन को सांवरिया सेठ जाने वाली बस में छोड़ दिया, जिससे उसकी लोकेशन लगातार बदलती रही और पुलिस गुमराह होती रही


🕵️‍♂️ पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने छोटी खुड़ैल तालाब के पास से विशाल का शव बरामद कर उसे जिला अस्पताल इंदौर भेजा। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है और हत्या में प्रयुक्त हथियार भी जब्त कर लिया गया है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment