जगोटी। जगोटी के चारों मतदान केंद्रों पर हटाए गए मतदाताओं की सूची बीएलओ, सुपरवाइजर सहित दोनों राजनीतिक दलों के बीएल ए की उपस्थिति में मतदान केंद्रों पर चस्पा की गई। इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों के समक्ष हटाए गए नामों का वाचन किया गया।। इस दौरान चारों मतदान केंद्रों के बीएलओ ममता राजपूत, आशा बैरागी, शंकरलाल यादव, राकेश प्रजापति, सुपरवाइजर संतोष प्रजापति, कांग्रेस पार्टी के अनंत शर्मा, रजनीश तिवारी, आरिफ तंवर, संदीप आंजना, भाजपा के सुमेरसिंह ठाकुर भागवंता बाई सोनी, विष्णु बैरागी, आलोक ढुंडाले सहित पंच गण मौजूद थे।
हटाए गए मतदाताओं की सूची चस्पा की
