स्टालिन बोले- तमिलनाडु में हिंदी के लिए कोई जगह नहीं:इसे थोपने का हमेशा विरोध करेंगे,

चेन्नई।तमिलनाडु मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री ने तमिल भाषा शहीद दिवस पर मूलकोथलम में तमिल भाषा संघर्ष के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। सीएम ने X पर वीडियो भी शेयर किया।तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और DMK अध्यक्ष एम के स्टालिन ने तमिल भाषा शहीद दिवस पर रविवार को राज्य के भाषा शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि यहां हिंदी के लिए कभी भी कोई जगह नहीं होगी।उन्होंने आगे कहा कि हम इसे थोपने का हमेशा विरोध करेंगे। तमिल के तमिल भाषा के लिए हमारा प्यार कभी नहीं मरेगा। स्टालिन ने कहा कि जब भी हिंदी को हम पर थोपा गया, इसका उसी तेजी से विरोध भी किया गया।CM ने कहा कि मैं उन शहीदों को कृतज्ञतापूर्वक सम्मान देता हूं जिन्होंने तमिल के लिए अपनी कीमती जान दे दी। भाषा युद्ध में अब और कोई जान नहीं जाएगी।तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और उप मुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने तमिल भाषा के शहीदों थलामुतु और नटरासन की तस्वीरों पर फूल चढ़ाए।वीडियो शेयर कर शहीदों को याद किया-तमिलनाडु CM ने भाषा शहीद दिवस के मौके पर X पर हिंदी विरोधी आंदोलन से जुड़े इतिहास का एक छोटा वीडियो शेयर किया। इसमें 1965 में हिंदी के विरोध में हुए संघर्ष से जुड़ी तस्वीरें हैं।स्टालिन ने आगे कहा कि तमिलनाडु ने हिंदी विरोधी आंदोलन का नेतृत्व करके उपमहाद्वीप में विभिन्न भाषाई राष्ट्रीय जातियों के अधिकार और पहचान की रक्षा की।
Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment