शुभमन रणजी ट्रॉफी का दूसरा राउंड खेलेंगे

22 जनवरी को सौराष्ट्र से मुकाबला रवींद्र जडेजा भी शामिल हो सकते हैं

ब्रह्मास्त्र नई दिल्ली

टीम इंडिया के वनडे और टेस्ट कप्तान शुभमन गिल रणजी ट्रॉफी का दूसरा राउंड खेलते नजर आएंगे। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक गिल इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे खेलने के बाद राजकोट जाने वाले हैं। जहां उनकी होम टीम पंजाब को सौराष्ट्र के खिलाफ लीग स्टेज में अपना छठा मैच खेलना है। आॅलराउंडर रवींद्र जडेजा भी इस मुकाबले में सौराष्ट्र से खेल सकते हैं।

22 जनवरी को शुरू होगा मुकाबला 18 जनवरी को इंदौर वनडे के बाद शुभमन सोमवार सुबह टीम के कुछ प्लेयर्स के साथ दिल्ली पहुंचे। यहां से वे राजकोट के लिए फ्लाइट में बैठे। पंजाब को ग्रुप-बी में 22 जनवरी को होम टीम सौराष्ट्र से भिड़ना है। टीम की कप्तानी नमन धीर करेंगे। ग्रुप-बी में पंजाब के 2 ही मैच बचे हैं, टीम को सौराष्ट्र के बाद 29 जनवरी से कर्नाटक के खिलाफ भिड़ना है। टीम को नॉकआउट राउंड में जगह बनाने के लिए आखिरी दोनों मैच जीतने ही होंगे। गिल ने आखिरी रणजी मुकाबला पिछले सीजन कर्नाटक के खिलाफ खेला था। पंजाब क्रिकेट ने कन्फर्म किया पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के सूत्र ने क्रिकबज को बताया, ‘गिल रणजी ट्रॉफी खेलने वाले हैं, वे सौराष्ट्र के खिलाफ खेलते नजर आएंगे।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment