विश्व ध्यान दिवस पर सुसनेर थाने में पुलिस हार्टफूलनेस प्रोग्राम आयोजित

सुसनेर। विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर थाना परिसर में पुलिस विभाग द्वारा हार्टफूलनेस मेडिटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिस जवानों के मानसिक स्वास्थ्य, एकाग्रता एवं कार्यकुशलता को बढ़ावा देना रहा। इस अवसर पर एसडीओपी देवनारायण यादव मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उनके साथ थाना प्रभारी केशर राजपूत सहित थाना स्टाफ एवं पुलिस जवानों ने सहभागिता की। कार्यक्रम के दौरान ध्यान, प्राणायाम एवं मानसिक संतुलन से जुड़े अभ्यास कराए गए, जिससे तनावमुक्त होकर सकारात्मक सोच विकसित करने पर जोर दिया गया। एसडीओपी देवनारायण यादव ने कहा कि पुलिसकर्मियों का कार्य अत्यंत तनावपूर्ण होता है ऐसे में ध्यान एवं योग जैसी गतिविधियाँ मानसिक शांति और बेहतर निर्णय क्षमता विकसित करने में सहायक होती हैं। उन्होंने नियमित रूप से ध्यान करने की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस जवानों ने भी ध्यान सत्र को उपयोगी बताते हुए इसे नियमित रूप से आयोजित करने की मांग की। अंत में सभी प्रतिभागियों ने विश्व ध्यान दिवस के महत्व को आत्मसात करने का संकल्प लिया।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment