ग्वालियर। 80 हजार रुपए और मोबाइल के विवाद में सगे चचेरे भाइयों ने एक युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना शिव शक्ति नगर, घासमंडी क्षेत्र की है। मृतक की पहचान 28 वर्षीय नरेंद्र पिता मुन्नालाल बाथम के रूप में हुई है।मंगलवार सुबह नरेंद्र अपने रुपए और मोबाइल मांगने ताऊ दयानंद बाथम के घर पहुंचा था। वहां मौजूद उसके चचेरे भाई जगदीश बाथम, राकेश बाथम और बल्लू बाथम से उसकी कहासुनी हो गई। जैसे ही नरेंद्र ने अपने पैसे मांगे, तीनों आरोपी आक्रोशित हो गए और गाली-गलौज करने लगे।विवाद बढ़ने पर आरोपियों ने नरेंद्र के हाथ लोहे की जंजीर से बांध दिए और बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। उसे जमीन पर पटककर पेट और चेहरे पर लात-घूंसे मारे गए। तीनों तब तक मारते रहे, जब तक नरेंद्र बेहोश नहीं हो गया। इसके बाद उस पर ठंडा पानी डालकर होश में लाया गया और दोबारा पीटा गया। इस दौरान आरोपियों ने उसके सिर पर पैर भी रखा। इसके बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए।
रुपयों के लिए चचेरे भाइयों ने पीट-पीटकर की हत्या:लोहे की जंजीर से बांधकर पीटा,