रतलाम। नूरी नगर इलाके में पिता की डांट से नाराज होकर 15 वर्षीय नाबालिग लड़के ने आत्महत्या कर ली। घटना शनिवार रात सालाखेड़ी चौकी क्षेत्र की है। नाबालिग ने घर के सामने खड़े पिता के ऑटो रिक्शा में ही रस्सी से फांसी लगा ली।मृतक की पहचान मेहमूद (15) पिता अहमद शाह के रूप में हुई है। शनिवार रात करीब 7.30 बजे उसका शव घर के बाहर खाली प्लॉट में खड़े ऑटो रिक्शा के पास संदिग्ध हालात में मिला। पड़ोसियों ने उसे बेसुध हालत में देखा तो हड़कंप मच गया। उन्होंने तुरंत घर में मौजूद मां को सूचना दी।मां बाहर आई और बेटे की हालत देखकर रोने लगी। पड़ोसियों की मदद से उसे रात करीब 8 बजे जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पिता भी अस्पताल पहुंचे।घर पहुंचने के बाद ऑटो में जाकर बैठ गया था- एएसआई बबलू डागा के अनुसार, मृतक के पिता के पास तीन ऑटो रिक्शा हैं। पूछताछ में सामने आया कि शनिवार शाम करीब 7 बजे पिता सवारी छोड़ने जा रहे थे। इसी दौरान उन्होंने बेटे को कुछ लड़कों के साथ देखा और ऑटो रोककर उसे डांटा। उन्होंने कहा था- “आवारा लड़कों के साथ मत घूमा कर।” इसके बाद पिता वहां से चले गए।बताया जा रहा है कि घर पहुंचने के बाद किशोर एक अन्य खड़े ऑटो में बैठ गया। वह काफी देर तक रोता रहा और फिर वहीं पड़ी रस्सी से फांसी लगा ली।अस्पताल में हंगामा, पीएम को लेकर विवाद- घटना के बाद रात में जिला अस्पताल में हंगामे की स्थिति बन गई। डॉक्टरों ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजने की बात कही, लेकिन परिजन इसके लिए तैयार नहीं थे। मौके पर पहुंचे एएसआई बबलू डागा और अन्य पुलिसकर्मियों ने परिजनों को समझाया। काफी देर बाद रात करीब 10 बजे परिजन पोस्टमॉर्टम के लिए राजी हुए, जिसके बाद शव को मेडिकल कॉलेज की मर्च्युरी में रखवाया गया। रविवार सुबह पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।
दोस्तों के साथ देख पिता ने डांटा…बेटे ने ऑटो में फांसी लगा ली