इंदौर।
इंदौर के द्वारकापुरी में नशेड़ी तिरूपति और उसके साथियों ने 17 साल के सूरज जामदार पर तेज धार वाले चाकू से हमला कर दिया। बच्चे की पीठ पर गंभीर चोटें आईं। उसे पहले यूनिक और फिर चोइथराम अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दोनों अस्पतालों ने भर्ती करने से इनकार कर दिया। अंततः सूरज को माणिकबाग स्थित एबीपी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसे 40 टांके लगे।मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से परिवार और इलाके के लोग थाने पहुंचे। सूरज की मां ने मंगलवार रात थाने के बाहर बताया कि बेटा रात में घर लौट रहा था, तभी नशे में आरोपी उससे झगड़ा करने आए और हमला कर फरार हो गए। पुलिस ने बयान लेने के बाद एफआईआर दर्ज की है, लेकिन मुख्य आरोपी अभी तक पकड़ा नहीं गया। परिवार का आरोप है कि इलाके में नशेड़ी का आतंक बढ़ गया है।