101 मीटर लंबा सिक्स भी लगाया, रिंकू ने चार कैच पकड़े, भारतीय टीम 18.4 ओवर में 165 रन पर आॅलआउट
ब्रह्मास्त्र विशाखापट्टनम
न्यूजीलैंड ने टी-20 सीरीज के चौथे मुकाबले में भारत को 50 रन से हरा दिया। विशाखापट्टनम में 216 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 18.4 ओवर में 165 रन पर आॅलआउट हो गई।
इस हार के बावजूद भारत के लिए सबसे बड़े पॉजिटिव शिवम दुबे रहे। उन्होंने महज 16 गेंदों में अर्धशतक जड़कर टी-20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से तीसरी सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड अपने नाम किया। पारी की पहली ही गेंद पर उन्होंने 101 मीटर लंबा छक्का लगाया।
फील्डिंग में रिंकू सिंह छाए रहे। उन्होंने मुकाबले में चार शानदार कैच लपककर इतिहास रच दिया और एक पारी में चार कैच पकड़ने वाले भारत के दूसरे आउटफील्डर बन गए।
दुबे की भारत के लिए तीसरी सबसे तेज फिफ्टी- शिवम दुबे ने भारत के लिए तीसरी सबसे तेज टी-20 फिफ्टी लगा दी। उन्होंने 15वीं बॉल पर सिक्स लगाकर अर्धशतक पूरा किया। इससे पहले इसी सीरीज में अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 14 गेंदों में अर्धशतक लगाकर दूसरी सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड बनाया था। भारत के लिए टी20। में सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम है, जिन्होंने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था।
हेनरी दूसरे बॉलर जिन्होंने सीरीज में दोनों ओपनर्स को पहली बॉल पर आउट किया- मैट हेनरी टी-20 इंटरनेशनल इतिहास में दूसरे ऐसे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने एक ही सीरीज में दो बार किसी टीम के ओपनर को पारी की पहली गेंद पर आउट किया। इसी सीरीज में हेनरी ने पहले गुवाहाटी में संजू सैमसन को और फिर विशाखापट्टनम में अभिषेक शर्मा को पहली ही गेंद पर पवेलियन भेजा। इससे पहले ऐसा कारनामा 2023 में नॉर्डिक टी20 कप के दौरान अबदुल नासिर बलूच (स्वीडन) ने किया था।
न्यूजीलैंड का भारत के खिलाफ सेकेंड हाईएस्ट टी-20 टोटल- न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ टी-20 में अपना दूसरा सबसे बड़ा टोटल बनाया। टीम ने 215 रन बनाए। इससे पहले न्यूजीलैंड ने वेलिंगटन में 219 रन बनाए थे।
रिंकू एक इनिंग में चार कैच पकड़ने वाले दूसरे भारतीय- टी-20 में रिंकू सिंह एक ही पारी में चार कैच पकड़ने वाले दूसरे भारतीय आउटफील्डर बन गए। इससे पहले यह कारनामा अजिंक्य रहाणे ने 2014 में एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ किया था।
बुमराह ने साइफर्ट का कैच छोड़ा -न्यूजीलैंड की पारी के पहले ओवर की तीसरी बॉल पर ओपनर टिम साइफर्ट को जीवनदान मिला। अर्शदीप सिंह की गेंद पर साइफर्ट ने फ्लिक खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद स्विंग होकर बल्ले का टॉप एज ले गई। शॉर्ट थर्ड मैन पर खड़े जसप्रीत बुमराह पीछे की ओर भागे और गेंद तक पहुंचे भी, लेकिन कैच नहीं कर सके। गेंद उनके हाथ से फिसलकर बाउंड्री की तरफ चली गई।
हार्दिक के डायरेक्ट हिट से कीवी कप्तान रनआउट- 16.1 ओवर में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर मिचेल सैंटनर ने शॉट खेला और गेंद बाहरी किनारा लेकर शॉर्ट थर्ड मैन की तरफ लुढ़क गई। वहां मौजूद हार्दिक पांड्या ने फुर्ती दिखाते हुए गेंद उठाई और बिना देर किए गेंदबाज की ओर सीधा थ्रो फेंका। सैंटनर ने डाइव लगाई, लेकिन क्रीज तक नहीं पहुंच सके। हार्दिक पंड्या के सटीक डायरेक्ट हिट से कीवी कप्तान रनआउट हो गए।
अभिषेक पहली बॉल पर आउट, सूर्या का कैच छूटा- मैच की शुरूआत भारत के लिए खराब रही। मैट हेनरी के ओवर की पहली ही बॉल पर अभिषेक शर्मा आगे बढ़कर बड़ा शॉट खेलने गए, लेकिन बल्ले का बाहरी किनारा लगा और गेंद हवा में बैकवर्ड पॉइंट की ओर चली गई। वहां डीप से तेजी से आगे आते हुए कॉन्वे ने डाइव लगाकर शानदार कैच लपका और अभिषेक शर्मा खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। इसके बाद उसी ओवर की आखिरी गेंद पर कप्तान सूर्यकुमार यादव का कैच छूट गया। शॉर्ट आॅफ लेंथ गेंद पर सूर्यकुमार का शॉट लीडिंग एज लेकर हवा में उछला, मैट हेनरी ने फॉलो-थ्रू में स्लाइड करते हुए कैच लेने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके हाथ से ठीक पहले जमीन पर गिर गई। हालांकि अगले ही ओवर में जैकब डफी ने उन्हें खुद की बॉल पर कैच लेकर पवेलियन भेज दिया। वे 8 रन ही बना सके।
शिवम दुबे का 101 मीटर लंबा सिक्स – 8.5 ओवर में सैंटनर की धीमी, फुल लेंथ गेंद पर शिवम दुबे ने बड़ा शॉट खेला। गेंद बिल्कुल उनके हिटिंग जोन में थी, दुबे ने हल्का सा शफल किया और लॉन्ग आॅन के ऊपर 101 मीटर लंबा सिक्स जड़ दिया।
दुबे रनआउट हुए- 15वें ओवर की आखिरी बॉल पर शिवम दुबे (65 रन) बनाकर रनआउट हो गए। इसी के साथ भारत का छठा विकेट गिरा। हर्षित ने मैट हेनरी की बॉल पर बॉलर की दिशा में खेला। बॉल हेनरी के हाथ से लगकर स्टंप पर चली गई। यहां दुबे क्रीज से बाहर थे।