उज्जैन।उज्जैन में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष महाधिवेशन के दूसरे दिन सोमवार को कालिदास अकादमी परिसर में शुरू हुए सत्र में लव जिहाद का मुद्दा छाया रहा। इस दौरान ज्योतिषियों ने बेटियों को लव जिहाद से बचाने के ज्योतिष संगत उपाय भी बताए। ज्योतिषियों ने कुंडली में शुक्र-चंद्रमा के साथ छठें, आठवें या बारहवें स्थान पर होने, शनि-चंद्रमा और केतु गृह के एक साथ बैठने पर लव जिहाद का काल बनने का दावा कर उससे बचने के उपाय बताए।ये पहली बार था जब ज्योतिष सम्मेलन में लव जिहाद को लेकर बात उठी हो और ज्योतिषियों ने इससे बचने के उपाय भी बताए हो। ज्योतिष सम्मेलन के अंतिम दिन सोमवार को नेपाल से चुरामणि पांडेय तंत्र विद्या के जानकार, इंदौर से ज्योतिष शिव मेहता, राजस्थान से जयंत कीर्ति,खरगोन से बसंत सोनी, उज्जैन से कीर्ति व्यास, दिल्ली से एसएच रावत, दिल्ली से राजेश शर्मा मानवेन्द्र रावत मुख्य रूप से कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान ज्योतिर्विज्ञान के विद्यार्थियों ने अपना-अपना शोध पड़ा।
:ज्योतिष सम्मेलन में छाया रहा लव जिहाद, लड़कियों की बुद्धि खराब कर रहे ग्रह
