गाने में शाहिद कपूर-दिशा पाटनी की जबरदस्त केमिस्ट्री दिखी, 13 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म
विशाल भारद्वाज की मल्टी स्टारर अपकमिंग फिल्म ओ रोमियो का ट्रेलर पहले ही दर्शकों के बीच सुर्खियां बटोर रहा है। हाल ही में फिल्म का पहला गाना रिलीज किया गया था। अब फिल्म का दूसरा गाना आशिकों की कॉलोनी भी रिलीज हो गया है।
इस हाई-एनर्जी डांस नंबर में पहली बार शाहिद कपूर और दिशा पाटनी की फ्रेश जोड़ी साथ नजर आ रही है। जहां शाहिद काउ बॉय लुक में नजर आ रहे हैं, वहीं दिशा देसी अंदाज में दिख रही हैं। गाने में दोनों की केमिस्ट्री काफी एनर्जेटिक और शानदार लग रही है।
आशिकों की कॉलोनी 90 के दशक की झलक को मॉडर्न बीट्स के साथ शानदार तरीके से पेश करता है। गाने की सबसे खास बात इसका नॉस्टैल्जिक फील है, जो आज के म्यूजिक टेस्ट के साथ पूरी तरह मेल खाता है। दमदार हुक लाइन और जोशीला म्यूजिक इसे तुरंत कनेक्ट करने वाला ट्रैक बनाता है।
आशिकों की कॉलोनी का म्यूजिक विशाल भारद्वाज ने दिया है, इसे गुलजार ने लिखा है। गाने में दिशा और शाहिद के लिए मधुबंती बागची और जावेद अली ने आवाज दी है। यह आइकॉनिक क्रिएटिव तिकड़ी गाने में क्लासिक बॉलीवुड म्यूजिक के साथ फ्रेश और मॉडर्न अंदाज को पेश किया है। इस गाने को टी-सीरीज ने प्रेजेंट किया है। बता दें कि विशाल भारद्वाज की ओ रोमियो को साजिद नाडियाडवाला प्रेजेंट कर रहे हैं इसे नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में शाहिद कपूर, नाना पाटकेर, अविनाश तिवारी, विक्रांत मैसी, दिशा पाटनी, तृप्ति डिमरी समेत और भी कई चर्चित नाम हैं। यह फिल्म वैलेंटाइन वीक में 13 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।