4 करोड ठगने वाली नौकरानी के भाईयों ने कोर्ट में किया सरेंडर
उज्जैन। ज्योतिष का आपत्तिजनक वीडियो बनाक 4 करोड़ की ठगी करने वाली नौकरानी के साथ उसके भाई भी शामिल थे। पुलिस दोनों की तलाश कर रही थी। दोनों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। जिनसे 2 दिनों की रिमांड पर पूछताछ की जा रही है।
27 दिसंबर को पुलिस ने अलखधाम में रहने वाले ज्योतिष का वीडियो बनाकर 4 करोड़ की अवैध वसूली करने वाली नौकरानी पिंकी गुप्ता के साथ उसकी बहन रजनी पाटीदार, मां सजनबाई को गिरफ्तार किया था। पिंकी ने प्रेमी राहुल और मामा के पुत्र सुभाष और मौसी के पुत्र अशोक के साथ मिलकर ब्लैकमेलिंग की बात कबूल की थी। नीलगंगा पुलिस ने दूसरे दिन प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया था। जिनकी निशानदेही पर 55 लाख के आभूषण और 45 लाख रूपये नगद बरामद किये गये थे। चारों को जेल भेजने के बाद मुल्लापुरा में रहने वाले भाईयों की तलाश शुरू की थी। लेकिन दोनों परिवा सहित फरार हो गये थे। गुरूवार शाम अचानक दोनों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। नीलगंगा पुलिस को खबर मिली तो कोर्ट पहुंची। जहां से दोनों को पूछताछ के लिये 2 दिनों की रिमांड पर लिया गया है। थाना प्रभारी तरूण कुरील ने बताया कि दोनों ज्योतिष को फोन पर धमकाने का काम करते थे। जिसके एवज में बहन पिंकी ने उन्हे भी रूपये दिये थे। उक्त रूपयों की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है।