महाकाल दर्शन घोटाले के आरोपियों के सीसीटीवी फुटेज जुटा रहे – मंदिर समिति को पुलिस ने पत्र लिखा, बैंकों से भी 6 माह का ट्रांजेक्शन लेंगे
दैनिक अवंतिका उज्जैन।
महाकाल मंदिर में भस्मारती परमिशन व प्रोटोकॉल से दर्शन कराने के नाम पर रुपए वसूलने वाले मंदिर समिति के आरोपी कर्मचारियों के अब सीसीटीवी फुटेज जुटाए जा रहे हैं। मामला सामने आने के बाद महाकाल थाना पुलिस ने इन कर्मचारियों को मंदिर समिति के अधिकारी की रिपोर्ट पर गिरफ्तार किया था।
पुलिस ने इस मामले में अब तक मंदिर समिति के विनोद चौकसे, राकेश श्रीवास्तव, राजेंद्र सिसोदिया, राजकुमार सिंह, रितेश शर्मा, उमेश पंड्या को पकड़ा है। इसके अलावा सुरक्षा गार्ड व कथित मीडियाकर्मी भी शामिल है। जो पकड़ा गए उनका रिमांड लेकर पुलिस ने उनसे थाने में पूछताछ की। कोर्ट में पेश करने के बाद सभी सब जेल भेज दिया गया। कुछ लोग अभी फरार बताए जाते हैं जिनकी तलाश जारी है।
अपराध से आरोपी बच न सके इसलिए जुटा रहे पुख्ता प्रमाण
पुलिस अब इन सभी कर्मचारियों के खिलाफ पुख्ता प्रमाण एकत्रित करने में जुटी है। ताकि ये आरोपी कर्मचारी किसी भी तरह से अपराध से बच न सके। इसे लेकर पुलिस ने मंदिर समिति को एक पत्र लिखकर गत 6 माह के सीसीटीवी फुटेज मांगे है। ताकि इन फुटेज के आधार पर मंदिर में अवैध गतिविधियों को अंजाम देने वाले इन कर्मचारियों के खिलाफ पुख्ता सबूत जुटाए जा सके। इसके अलावा पुलिस ने जितने भी कर्मचारी पकड़ाए है इन सब के जिन बैंकों में खाते है वहां से 6-6 महीने का ट्रांजेक्शन भी मांगा हैं। जानकारी मिली है कि मंदिर समिति व बैंक जल्द ही पुलिस को दोनों तरह के प्रमाण सौंपने वाली है।