सीएम डॉ. मोहन यादव बोले- टाइगर के साथ अब किंग कोबरा भी चाहिए
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राजधानी के पंडित खुशीलाल आयुर्वेद महाविद्यालय में आयोजित आईएफएस सर्विस मीट का शुक्रवार को शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने रातापानी टाइगर रिजर्व घोषित करने में आई चुनौतियों पर चर्चा में कहा कि कागज के खिलौनों को सांप बताकर डराया जा रहा था, लेकिन अब टाइगर के साथ किंग कोबरा की जरूरत है। की। सीएम ने वन अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से अनुभव साझा होते हैं, जिससे काम में सुधार आता है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में जंगल का क्षेत्रफल 1063 वर्गमीटर बढ़ा है, जिसके लिए वन विभाग की सराहना की। साथ ही, उन्होंने पर्यटन से जुड़े संभावित क्षेत्रों की जानकारी सरकार तक पहुंचाने का निर्देश दिया। सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली की प्रशंसा की और कहा कि ‘पीएम मोदी ने कभी भी अपने मूल सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। वन बल प्रमुख असीम श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश का एक-तिहाई हिस्सा वनों से आच्छादित (छाया हुआ) है। अब तक 62 वन अधिकारी और कर्मचारी अपनी जान देकर वनों की रक्षा कर चुके हैं। हर साल औसतन 30 अधिकारियों पर हमले होते हैं।