28 कबूतरों की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, घेराबंदी कर पकड़ा
ग्वालियर। ग्वालियर विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने 24 घंटे के अंदर 28 कबूतरों की गर्दन मरोड़कर हत्या करने वाले पड़ोसी आरोपी और उसके एक अन्य साथी को गुरुवार देर रात को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर पड़ोसी महिला की छत पर चढ़कर उसके पालतू कबूतरों की हत्या कर फरार हो गया था। जिसकी शिकायत पीड़ित महिला ने थाने पहुंचकर पुलिस से की थी, पुलिस अब पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ कर पता लग रही की उन्होंने किन कारणों के चलते कबूतरों की हत्या की थी।
विश्वविद्यालय थाना प्रभारी छारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि थाना क्षेत्र के सी ब्लॉक सरकारी मल्टी सिंधिया नगर निवासी काजल राय पुत्री लाखन राय ने अपनी छत पर कबूतर पाले थे। 8 जनवरी बुधवार की रात को जब उसके पिता छत पर पहुंचे तो देखा कि सभी कबूतर मृत हालत में थे और छत से पास ही रहने वाला मोइन खान, रहीश खान और एक अन्य छत के रास्ते भाग रहे थे। मामला समझ में आते ही पुलिस को सूचना दी थी। सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की तो वह अपने घर से गायब था।
आरोपी घर आए तो पुलिस उसे उठा लाई
पुलिस जब आरोपी की तलाश कर रही थी तभी पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी अपने घर आने वाला है, सूचना पर पुलिस ने आरोपी के घर के आसपास घेराबंदी की और जैसे ही आरोपी अपने घर पहुंचा तो उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर पता लग रही है किन कारणों के चलते उसने कबूतरों की गर्दन मरोड़कर हत्या की थी।