प्रतिबंधित चायना डोर के साथ पकड़ाया युवक, मारे थप्पड़-मुक्के
उज्जैन। प्रतिबंधित चायना डोर को लेकर पुलिस लगातार निगरानी कर रही है और चायना डोर से पतंग उड़ाने वालों के साथ बेचने वालों की धरपकड़ कर रही है। बुधवार रात चिमनगंज थाना पुलिस ने फाजलपुरा मछली मार्केट से जानसापुरा में रहने वाले युवक को हिरासत में लिया। उसके पास से 2 चायना डोर के गट्टे बरामद किये गये। प्रधान आरक्षक सुनील परमार ने बताया कि युवक के खिलाफ बीएनएस की धारा 223 का प्रकरण दर्ज किया गया है। वहीं मोहम्मद नामक युवक के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धारा में भी कार्रवाई की गई है। मकर संक्रांति पर्व को 4 दिनों का समय शेष बचा है। प्रतिबंधित डोर पतंगबाजी ना हो और हादसों को रोका जा सके इसको लेकर पुलिस अब पूरी तरह से मुस्तैद दिखाई देने लगी है। आगामी चार दिनों तक अब लगातार सर्चिंग अभियान के साथ छतों पर पतंगबाजी करने वालों की जांच की जायेगी। इस दौरान ड्रोन से भी निगरानी की जायेगी। रिक्शा चालक ने युवक को मारे थप्पड़-मुक्के
उज्जैन। शहर में ई-रिक्शा की बाढ़ सी आई हुई है। चालक रफ्तार के साथ सड़को पर रिक्शा दौड़ रहे, यही नहीं इनकी वजह से जाम के हालत भी बने हुए है। एक मामले में सामने आया कि रिक्शा क्रमांक एमपी 13 झेडई 2973 का चालक तेजगति से पंसारी कम्पाउंड के सामने सामाजिक न्याय परिसर से काफी तेजगति से चल रहा था। उसे पंकज पिता जगदीश राव निवासी ढांचा भवन हाल मुकाम बहादूरगंज ने रिक्शा धीरे चलाने के लिये कहा तो चालक ने रूकने के बाद पंकज को थप्पड़-मुक्को से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। देवासगेट पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।