नशीला पदार्थ खिलाकर छात्रा का अपहरण कर किया था दुष्कर्म -आरोपी युवक के साथ परिवार भी हिरासत में आया
उज्जैन। दिसंबर माह में कॉलेज आई छात्रा का युवक ने नशीला पदार्थ खिलाकर अपहरण कर लिया था। उसने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। छात्रा के परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने 13 दिन बाद छात्रा को धार से दस्तयाब किया गया। दुष्कर्म और अपहरण करने वाला फरार हो गया था। जिसे परिवार के साथ गुरूवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
इंगोरिया थाना प्रभारी आंद्रेयास कटारा ने बताया कि 24 दिसंबर को क्षेत्र की रहने वाली 20 वर्षीय छात्रा उज्जैन कॉलेज जाने के लिये निकली थी। जिसके बाद वापस नहीं लौटी। परिजनों ने छात्रा के लापता होने पर थाने पहुंचकर शिकायत की। मामले में प्रकरण दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू की गई। 13 दिन बाद 4 जनवरी को पता चला कि छात्रा धार में है। पुलिस की टीम पहुंची और दस्तयाब किया। छात्रा ने बताया कि उसका नशीला पदार्थ खिलाकर आयुष शर्मा निवासी गौतमपुरा ने अपहरण किया था और दुष्कर्म किया है। पुलिस ने आयुष की तलाश शुरू की, वह धार से भाग निकला था। छात्रा को इंगोरिया लाने के बाद उसके बयान दर्ज किये गये। छात्रा ने बताया कि आयुष का परिवार भी उसके साथ मिला हुआ है। पुलिस ने आयुष के साथ परिवार को भी आरोपी बनाया और तलाश करते हुए गुरूवार को धार के समीप गांव से गिरफ्तार कर लिया। उसके माता-पिता और भाई-बहन को पकड़ा गया है। पांचों को न्यायालय में पेश किया गया था, जहां से सभी को जेल भेजा गया है। बताया जा रहा है कि आयुष छात्रा को पहले से पहचानता था, उसे जबरदस्ती नशीला पदार्थ खिलाया था और बाइक से अपहरण कर ले गया था। थाना प्रभारी के अनुसार आरोपियों को गिरफ्तार करने में एएसआई दिनेश निनामा, सुनील देवके, प्रधान आरक्षक संग्रामसिंह, कैलाश शर्मा, महिला आरक्षक रानी सहित टीम की भूमिका रही है।