हत्या में बदला छात्र और युवक की मौत का मामला
उज्जैन। मोहननगर और ढांचा भवन में रहने वाले छात्र और युवक की मौत के मामले पुलिस जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद तथ्यों के आधार पर पुलिस ने दोनों मामलों में हत्या की धारा बढ़ाई है। गुरूवार को दोनों घटनाओं में शामिल 3 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।
चिमनगंज थाना क्षेत्र के ढांचा भवन में रहने वाले राहुल चंद्रावत को 24 दिसंबर की शाम चरक भवन लाया गया था। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। परिजनों ने गिरने से चोंट लगना बताया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया और जांच शुरू की। मृतक के आसपास रहने वालों के बयान दर्ज किये। जिसमें सामने आया कि राहुल का विवाद उसके भाई नरेश से हुआ था। दोनों के बीच मारपीट हुई थी। परिजनों के बयान में मारपीट की बात सामने आई। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोंट मारपीट की होना सामने आई। पुलिस ने हत्या की धारा बढाÞकर भाई नरेश चंद्रावत को हिरासत में लिया गया। एक घटनाक्रम मोहननगर गली नम्बर 4 में 13 अक्टूबर को हुआ था। माता प्रतिमा का विजर्सन कर लौट रहे कृष्णा पिता यशपाल मीणा, उसके कजिन भाई दिपांशु पिता अमरसिंह मीणा और आर्यन मीणा निवासी मोहननगर पर पुराने विवाद में धारदार हथियारों से हमला कर दिया गया था। तीनों गंभीर घायल हुए थे। चिमनगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया था। इस बीच कृष्णा मीणा की उपचार के लिये परिजन राजस्थान ले गये थे। जहां 2 नवम्बर को मौत हो गई थी। मर्ग डायरी आने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद चिमनगंज थाना पुलिस ने मामले में सोनू और धर्मेन्द्र श्रीवास के खिलाफ हत्या की धारा बढ़ाकर प्रकरण दर्ज किया। दोनों को भी हिरासत में ले लिया गया है। कृष्णा मीणा कक्षा 9 वीं का छात्रा था और परिवार का एकलौता पुत्र था। एसआई हाकमसिंह ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जायेगा।