आगररोड पर दर्दनाक हादसा, बुजुर्ग पर चढ़ा गैस टैंकर -पहियों में फंसा शव घीसता रहा, आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम
उज्जैन। आगररोड से उन्हेल-नागदा की ओर जाने वाले मार्ग पर गुरूवार सुबह दर्दनाक दुर्घटना हुई। पैदल जा रहे बुजुर्ग को गैस टैंकर ने रौंद दिया। पहिया चढ़ने के बाद बुजुर्ग की मौत हो गई। शव पहियों में फंस गया। बावजूद चालक ने ट्रक नहीं रोका।
घटनाक्रम चिमनगंज थाना क्षेत्र के चौपाल सागर के पास होना सामने आया। घट्टिया गैस प्लांट से कैप्सूल टैंकर क्रमांक एमपी 09 एएच 3328 खाली होने के बाद गुजरात के लिये रवाना हुआ था। टैंकर आगररोड से उन्हेल-नागदा मार्ग के लिये तेजगति से गुजर रहा था, उसी दौरान चालक ने पैदल गुजर रहे बुजुर्ग पर चढ़ा दिया। पहिये के नीचे दबा बुजुर्ग फंस गया। चालक ने ट्रक नहीं रोका और सौ फीट दूर तक शव घसीता हुआ चला गया। लोगों ने हादसा देखा तो शोर-शराबा किया। चालक ने टैंकर रोककर भागने का प्रयास किया लेकिन लोगों ने पकड़ लिया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने घटनास्थल पहुंचने में देरी कर दी। लोग आक्रोशित हो गये और मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। कुछ पल में ही उज्जैन-आगर मार्ग पर वाहनों की लम्बी कतार लग गई। लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। चिमनगंज और भैरवगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों ने वरिष्ठ अधिकारियों को बुलाने की मांग शुरू कर दी। सीएसपी सुमित अग्रवाल पहुंचे और लोगों को समझाकर चक्काजाम खुलवाया। पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया और टैंकर जप्त कर लिया। बताया जा रहा है कि चालक अखिलेश मोंगिया भिलवाडिया ब्यावरा रहने वाला है। जिसके खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का प्रकरण दर्ज किया गया है।
चककमेड का रहने वाला था बुजुर्ग
चिमनगंज थाना पुलिस ने बतायाअ मृतक बुजुर्ग चककमेड का रहने वाला रमेश पिता बाबूलाल राव 58 वर्ष होना सामने आया है। परिजन घटनास्थल पहुंच गये थे। बेटी पिता का शव देख बेहोश हो गई थी। परिजनों से पूछताछ में सामने आया कि बुजुर्ग खेत पर मजदूरी करता था और सुबह घर से खेत पर पाणत करने के लिये निकला था।
तराना-मक्सी के बीच हुई दुर्घटना
बुधवार-गुरूवार रात तराना-मक्सी के बीच ग्राम बिरगोदा बाइक सवार सुनील पिता नानूराम चंदेल 28 वर्ष और उसके साथी सागर व एक अन्य को बस ने कुचला दिया था। तीनों को एम्बुलेंस से उपचार के लिये चरक भवन लाया गया। जहां सुनील चंदेल की मौत होना सामने आया। उसके साथ घायल दोनों युवको को इंदौर रैफर किया गया है। सुनील के परिजन खबर मिलने पर चरक भवन पहुंचे थे। उन्होने बताया कि सुनील तराना के ग्राम खम्बुखेड़ी का रहने वाला था और वेयर हॉऊस में हम्माली करता था। अस्पताल पुलिस चौकी ने पोस्टमार्टम के बाद जांच तराना थाना पुलिस को भेजी है।