शिप्रा शुद्धिकरण को लेकर शिवसेना मैदान में, उज्जैन में कार्यकर्ता सम्मेलन – मंच से पदाधिकारियों को शस्त्र भेंट कर किया सम्मान, ज्ञापन देकर श्रमदान किया
दैनिक अवंतिका उज्जैन।
शिप्रा शुद्धिकरण को लेकर अब शिवसेना पूरी तरह से मैदान में उतर चुकी है। इन्हीं धार्मिक एवं सामाजिक मुद्दों को लेकर शिवसेना ने गुरुवार को उज्जैन में कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया।
गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज की धर्मशाला उर्दूपुरा में आयोजित हुए सम्मेलन में शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे उज्जैन संभाग के पदाधिकारी, जिले के प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए। सम्मेलन की अध्यक्षता शिवसेना के उज्जैन जिला प्रमुख पंडित चरित्र शर्मा ने की। मुख्य अतिथि शिवसेना राज्य प्रमुख सुनील शर्मा, विशेष अतिथि शिवसेना कार्यकारी राज्य प्रमुख नाहर सिंह गौड़, युवा शिवसेना राज्य प्रमुख प्रभात पुरानिया, महिला आघाड़ी सेना उपराज्य प्रमुख श्यामा देवी नायक, शिवसेना उपराज्य प्रमुख रघुवीर दास बैरागी, मालवा प्रांत प्रभारी अनिल जोशी, शिवसेना उज्जैन संभाग प्रभारी रघुवीर बैरागी, मलवासा युवा सेना संभाग प्रमुख विनोद नायक थे। उज्जैन जिला प्रमुख पंडित चरित्र शर्मा ने बताया मंच से संबोधन के पश्चात प्रमुख पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का शस्त्र भेंट कर केसरिया दुपट्टे से सम्मान किया गया। इसके पश्चात प्रशासन को शिप्रा के शुद्धिकरण को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा व शिप्रा के घाटों पर जाकर श्रमदान भी किया।