महाकाल मंदिर भस्मारती प्रभारी 2 दिन की पुलिस रिमांड पर

0

उज्जैन। श्रद्धालुओं से रूपये लेकर दर्शन कराने के मामले में महाकाल थाने पर सरेंडर करने वाले महाकाल मंदिर भस्मारती प्रभारी को मंगलवार दोपहर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। जहां से पूछताछ के लिये 2 दिनों की रिमांड पर लिया गया है। संभावना है कि कुछ ओर नाम सामने आ सकते है।
पिछले 10 दिनों से महाकाल थाना पुलिस द्वारा महाकाल मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं से रूपये लेकर दर्शन कराने के मामले में दर्ज प्रकरण की जांच कर रही है। मंदिर से जुड़े 7 से 8 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मंदिर के भस्मारती प्रभारी रितेश शर्मा की तलाश 8 दिनों से थी, सोमवार को रितेश ने महाकाल थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया था। जिसे कोर्ट में पेश कर 2 दिनों की रिमांड पर लिया गया है। महाकाल थाना प्रभारी नरेन्द्र परिहार ने बताया कि पूछताछ जारी है। श्रद्धालुओं से रूपये लेकर ठगी करने के मामले में नये नाम सामने आने पर उन्हे भी आरोपी बनाया जा सकता है। अब तक मंदिर से जुड़े सफाई प्रभारी विनोद चौकसे, सभा मंडप प्रभारी राकेश श्रीवास्तव, सत्कार अधिकारी अभिषेक भार्गव सहित अन्य को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। विदित हो कि मामला उस वक्त सामने आया था कि जब कलेक्टर नीरज कुमार सिंह मंदिर पहुंचे थे और प्रोटोकॉल दर्शन के दौरान नंदी हॉल में बैठे श्रद्धालुओ से पूछताछ की थी। उत्तरप्रदेश और गुजरात के 10 श्रद्धालुओं ने रूपये देकर दर्शन प्रवेश की बात कहीं थी। जिसके बाद कलेक्टर ने मामले में मंदिर के सहायक प्रशासक को शिकायत दर्ज कराने के आदेश दिये थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी, जिसमें दर्शन के नाम पर रूपये लेने वालों के खातों में लाखों का ट्रांजेक्शन होना भी सामने आ गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed