चलती ट्रेन से प्लेटफार्म पर गिरी पटना की महिला
उज्जैन। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर-1 पर मंगलवार शाम चलती ट्रेन से एक महिला गिर गई। उसे गंभीर हालत में आरपीएफ की टीम ने चरक भवन पहुंचाया। घटना की जानकारी लगने पर जीआरपी की टीम चरक भवन पहुंची। लेकिन महिला बेहोशी की हालत में थी। जिसके बयान दर्ज नहीं किये जा सके।
जीआरपी थाना एएसआई मोहम्मद युसुफ गौरी ने बताया कि बिलासपुर एक्सप्रेस से महिला के गिरने की सूचना पर चरक भवन पहुंचे। जहां उसका नाम रिशुदेवी पति उदय निवासी गांधी मैदान पटना होना सामने आया। लेकिन बेहोशी की हालत में होने पर महिला के संबंध में जानकारी सामने न आ पाई। उसके पास दस्तावेजों में मोबाइल नम्बर मिले थे। जिस पर कॉल परिजनों को सूचना दी गई है। जानकारी सामने आई कि महिला चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास कर रही थी। उसी दौरान घटना हुई है।