राज कुंद्रा के घर में हुई ईडी की छापेमारी
मुंबई। पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के घर में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा शुक्रवार सुबह छापेमारी की खबरें थीं। हालांकि अब शिल्पा शेट्टी के वकील प्रशांत पाटिल ने कहा है कि एक्ट्रेस का नाम इस मामले में न घसीटा जाए। प्रशांत पाटिल ने एक स्टेटमेंट में कहा, मीडिया में खबरें हैं कि मेरी मुवक्किल मिसेज शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के घर पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मारा है। ये खबरें सच नहीं हैं और मिसलीडिंग हैं। उनका इस केस से कोई लेना देना नहीं है। हालांकि ये मामला राज कुंद्रा पर चल रहे केस से जुड़ा है, वो सच्चाई सामने लाने में पुलिस का सहयोग कर रहे हैं। आगे प्रशांत ने कहा है, हम मीडिया से अनुरोध करते हैं कि इस मामले में शिल्पा शेट्टी का नाम, फोटो या वीडियो इस्तेमाल न किया जाए, क्योंकि उनका मामले से कोई लेना-देना नहीं है। बताते चलें कि खबरें ये भी हैं जांच के लिए मुंबई और उत्तर प्रदेश में करीब 15 जगहों की तलाशी ली जा रही है।