उज्जैन जिले में तालाब निर्माण मद से मंजूर हुए के 35 लाख रु. के 13 निर्माण कार्यों के फुटपाथ निर्माण, तार फेंसिंग और पौधरोपण के कार्य आज तक अधूरे
स्वीकृत 13 कार्यों में से भी केवल एक कार्य पूर्ण हुआ
दैनिक अवन्तिका उज्जैन
उज्जैन जिले में जिला पंचायत के अधीन 9 ग्राम पंचायतो ने तालाब या जलाशय मद में स्वीकृत 34 लाख रू. की राशि बाउंड्रीवॉल, तार फेंसिंग, डिवाइडर, फुटपाथ, पौधारोपण, उद्यान निर्माण जैसे कामों में लगा दी है। यही नहीं कुल स्वीकृत 13 कार्यों में से भी केवल एक कार्य पूर्ण हुआ है बाकी सब प्रगतिरत बताये जा रहे हैं।
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिले में अमृत तालाबों का निर्माण किया जाना था। जिले में इसके लिए जलाशय या तालाब निर्माण का मद भी निर्धारित था। जिले में कुल 13 निर्माण कार्य इस मद में स्वीकृत किए गए जिनकी लागत 35 लाख थी।
इन निर्माण कार्यों को दिसंबर 2015 से लेकर जुलाई 2024 तक स्वीकृत दी गई और इनमें से केवल एक निर्माण कार्य जो जनपद पंचायत महिदपुर की ग्राम पंचायत कीटिया के ग्राम मोयाखेड़ा में पूर्ण हुआ बताया जाता है, वह भी शांतिवन में 1 लाख 55 हजार लगाकर तार और बाउंड्रीवॉल का निर्माण का काम है। शेष आठ काम प्रगतिरत बताये जा रहे हैं और इनमें से भी चार निर्माण कार्य तो शुरू ही नहीं हुए हैं।
उज्जैन जिले के ग्रामीण क्षेत्र में मनरेगा जैसी योजना भी चल रही हैं फिर भी जिले में जल संवर्धन, तालाब निर्माण के कोई उल्लेखनीय कार्य नही हो रहे हैं। जिले में किस तरह के काम हो रहे हैं यह इससे स्पष्ट हो जाएगा कि दिसंबर 2015 में जलाशय या तालाब निर्माण मद में जनपद पंचायत उज्जैन के ग्राम पंचायत रामवासा में स्वीकृत 3 लाख रु. का निर्माण कार्य जिससे वृक्षारोपण करना था और 300 पौधे स्कूल परिसर में लगाने थे यह कम आज तक शुरू होना ही नही बताया जा रहा है। इसी तरह 7.6 लाख रु. की लागत से ग्राम मुंजाखेड़ी में वृक्षारोपण कार्य की सुरक्षा हेतु चैन फंसिंग और जाली लगाना था और जनपद पंचायत बड़नगर के पलवा में सितंबर 2019 में 75 हजार रु. की लागत से उद्यान निर्माण शासकीय मंदिर के पास होना था वह कार्य भी अभी तक शुरू नहीं हुआ है।
सर्वाधिक लंबित कार्य उज्जैन जनपद के पंचायत के ग्राम मंूजाखेड़ी के
जिला पंचायत द्वारा जो काम अभी प्रगतिरत बताये जा रहे हैं उनमें जनपद पंचायत उज्जैन की ग्राम पंचायत चंदेसरा में 5000 रु. की लागत से आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत शीलापट लगाया जाना, ग्राम पंचायत डेदीया में 2.35 लाख की लागत से फेंसिंग और पौधारोपण का कार्य, ग्राम पंचायत मूंजाखेड़ी में 2 लाख रु. की लागत से मुख्य मार्ग के फुटपाथ पर डिवाइडर, पौधा जाली का कार्य, मूंजाखेड़ी में ही 8 लाख रु. के लागत से पक्के फुटपाथों तथा रोड डिवाइडर का कार्य। जनपद पंचायत खाचरोद के ग्राम पंचायत श्रीवछ में 2.77 लाख रु. की लागत से बगीचा व आॅक्सीजन पार्क का निर्माण, तराना जनपद में ग्राम पंचायत कड़ोदिया में 1.60 लाख रुपए की लागत से पार्क निर्माण का कार्य शामिल है। इन तेरह कार्यों में सर्वाधिक लंबित कार्य उज्जैन जनपद के पंचायत के ग्राम मंूजाखेड़ी के हैं।